ads

शिवसेना को बाहर से मिलेगा कांग्रेस का साथ?

नई दिल्ली महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के लगभग दस दिन बाद भी सरकार बनने की कोई सूरत फिलहाल नजर नहीं आ रही। महाराष्ट्र की सरकार बनाने को लेकर मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी घटनाक्रम जारी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के कुछ आला नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से अलग-अलग मुलाकात की। बताया जा रहा है कि वेणुगोपाल से मुलाकात में महाराष्ट्र के चुनाव और नतीजों पर चर्चा हुई, वहीं सोनिया गांधी के साथ को समर्थन दिए जाने की संभावना पर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से प्रदेश इकाई को संकेत दिया है कि इस पूरे मामले पर नजरें बनाए रखें और शिवसेना की ओर स्पष्ट संकेत आने का इंतजार करें। कांग्रेस इस मामले में किसी तरह की हड़बड़ी नहीं करना चाहती। गौरतलब है कि कांग्रेस बीजेपी को सत्ता में आने से तो रोकना चाहती है, लेकिन वह अपनी ओर से ऐसी कोई जल्दबाजी या दिलचस्पी का कोई संकेत नहीं देना चाहती, जिसके चलते उसे अपने आगे बढ़े कदम को पीछे खींचना न पड़े। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नेताओं के साथ मुलाकात में हाई कमान ने तमाम संकेत अपने नेताओं को दिए। वहीं कांग्रेस समर्थन के इस पूरे घटनाक्रम में एनसीपी को विश्वास और लूप में रखना चाहती है। इसे लेकर कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही दलों के आलाकमान लगातार संपर्क में हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली में मिल सकते हैं। उनकी यह संभावित मुलाकात 3 या 4 नवंबर को हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं को इस मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात और चर्चा का विचार भी शरद पवार ने ही सुझाया था। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस शिवसेना को समर्थन पर विचार तो कर रही है, लेकिन जरूरत पड़ने पर दिया जाने वाला यह समर्थन बाहरी होगा। कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी। गुरुवार को कांग्रेस की विधायक ऋतुराज पाटिल उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर मातोश्री गए थे, जहां उन्होंने लगभग दो घंटे बिताए। इस मुलाकात को आने वाले घटनाक्रम के मद्देनजर अहम माना जा रहा है। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर नजर डाली जाए तो वहां लगातार नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। शिवसेना अगला सीएम अपने दल से होने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस के भीतर कुछ नेता शिवसेना को समर्थन दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और शिवसेना से कांग्रेस में आए मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम शामिल हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2pw0ODu
शिवसेना को बाहर से मिलेगा कांग्रेस का साथ? शिवसेना को बाहर से मिलेगा कांग्रेस का साथ? Reviewed by Fast True News on November 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.