झारखंड में महाराष्ट्र-हरियाणा से सबक लेगी BJP!
नई दिल्ली झारखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही और उसकी सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) में सीट बंटवारे के साथ ही चुनाव के मुद्दों पर भी चर्चा शुरू हो गई है। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले। दोनों राज्यों में बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय मसलों पर ज्यादा फोकस किया था। ऐसे में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू का कहना है कि हम बीजेपी से कहेंगे कि वह झारखंड का चुनाव क्षेत्रीय मुद्दों पर लड़े। क्षेत्रीय मुद्दों पर फोकस करने को कहेगी सहयोगी पार्टी झारखंड में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू के प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि हम झारखंड चुनाव क्षेत्रीय मुद्दों पर लड़ेंगे। एनबीटी से बात करते हुए महतो ने कहा कि झारखंड राज्य गठन का जो मकसद था वही हमारे चुनाव के मुख्य मुद्दे होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव लड़ने के लिए हमारे सहयोगी (बीजेपी) को भी क्षेत्रीय विषयों पर ही फोकस करना होगा। महाराष्ट्र में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना के बीच खींचतान के सवाल पर महतो ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि हम झारखंड में ऐसी परिस्थिति ना आने दें। उन्होंने माना कि हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी ने यह एक गलती की कि क्षेत्रीय मुद्दों को कम उठाया जिससे उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आए। वहीं, बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने एनबीटी से कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है और इसलिए चुनाव में हमारे राष्ट्रीय मुद्दे और राज्य के मु्द्दे रहेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसा यहां नहीं होगा। वहां बूथ मैनेजमेंट में कुछ कमी रह गई होगी लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमने झारखंड में 65+ का टारगेट रखा है और हम इसे पूरा करेंगे। आजसू को 2014 वाली सीट शेयरिंग मंजूर नहीं गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी की सहयोगी दल आजसू को गठबंधन में 8 सीटें मिली थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 2014 की जो सीट शेयरिंग थी इस बार भी लगभग वही रहेगी। हालांकि आजसू 20 सीटों की मांग कर रही है, इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दल अपनी डिमांड रख सकते हैं लेकिन इसका फैसला दिल्ली में होगा। आजसू प्रमुख महतो ने कहा कि गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बीजेपी नेताओं से प्रारंभिक बातचीत हुई है। हमने तय किया है कि क्षेत्र में मजबूती के आधार पर सीट शेयरिंग तय होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता भी इससे सहमत है। आजसू प्रमुख ने कहा कि यह 2014 का नहीं बल्कि 2019 का चुनाव है और तब से अब तक परिस्थितियां और परिवेश काफी बदले हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Nuz3U1
झारखंड में महाराष्ट्र-हरियाणा से सबक लेगी BJP!
Reviewed by Fast True News
on
November 01, 2019
Rating:

No comments: