ads

बालासाहेब को बीजेपी नेताओं ने यूं किया याद

मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाली शिवसेना के संस्थापक की रविवार को पुण्यतिथि है। इस दिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है। फडणवीस ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उन्होंने सभी को स्वाभिमान का संदेश दिया था। बता दें कि 17 नवंबर, 2012 को बालासाहेब का निधन हो गया था। पूर्व सीएम फडणवीस ने बालासाहेब के भाषणों का एक विडियो ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने लिखा- 'आदरणीय बालासाहेब ने हम सबको स्वाभिमान का संदेश दिया था।' फडणवीस के अलावा बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर बालासाहेब को याद किया है। माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए फडणवीस ने श्रद्धांजलि देने के साथ ही शिवसेना पर तंज भी कसा है। गौरतलब है कि किसी समय में कांग्रेस और एनसीपी की धुर विरोधी रही शिवसेना ने अब महाराष्ट्र में इन्हीं दोनों पार्टियों के साथ गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि 23 जनवरी, 1926 को जन्मे बालासाहेब ने राजनीति को एक नई दिशा दी। 17 नवंबर, 2012 को उनका निधन हुआ था। शिवसेना की स्थापना बहुत सादगी से हुई थी। बालासाहेब ने खुद बताया था, 'सुबह 9.30 बजे के करीब हमारे एक पारिवारिक मित्र नाईक दुकान से नारियल लाए और उसे तोड़ा। फिर छत्रपति शिवाजी की जय का नारा लगाते हुए हमने शिव सेना की शुरुआत की।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Of2uty
बालासाहेब को बीजेपी नेताओं ने यूं किया याद बालासाहेब को बीजेपी नेताओं ने यूं किया याद Reviewed by Fast True News on November 16, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.