ads

हमारे साथ 54 में से 52... हो रहे दावे पर दावे

मुंबईमहाराष्ट्र की राजनीति में पिछले 3 दिनों में हुए कई हैरान करने वाले जोड़-तोड़ ने एक के बाद एक कई ट्विस्ट दिए हैं। बीजेपी जहां सरकार बनाने के बाद बहुमत हासिल करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है तो विपक्षी खेमा अपने विधायकों को टूटने से बचाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में सोमवार तड़के लगभग 5 बजे एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजबल अपने विधायकों से मिलने होटल हयात पहुंचे। दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि पार्टी के 54 में से 52 विधायक शरद पवार के साथ एकजुट हैं और अजित पवार अब अकेले पड़ गए हैं। दावा नंबर-1: 'बस एक दो विधायक 'गायब' भुजबल ने कहा- मैं यहां अपने विधायकों से मिलने आया हूं। हमारे एक या दो विधायक ही यहां नहीं हैं। बाकी हमारी पूरी संख्या है। बता दें कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले सभी दल अपने-अपने विधायकों को होटल में रखे हुए हैं। विधायकों पर सभी दल कड़ी नजर रख रहे हैं। महराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने शरद पवार की पार्टी से विधायक टूटने की संभावना जताई जा रही है। इसी वजह से पार्टी ने अपने सभी विधायकों को एक ही होटल में ठहराया है। पढ़ें, दावा नंबर-2: '52 विधायक हमारे साथ' मलिक ने कहा कि पार्टी के 52 विधायक वापस आ गए हैं और एक अन्य विधायक हमारे संपर्क में है। मलिक ने कहा कि पार्टी के 52 विधायक वापस आ गए हैं और एक अन्य विधायक हमारे संपर्क में है। मलिक ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर निशाना भी साधा है। बता दें कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजित पवार के डेप्युटी सीएम पद पर शपथ को अमान्य करार देने के लिए कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानें राज्य में किसके पास कितनी सीटें
पार्टी सीटें
भारतीय जनता पार्टी 105
शिवसेना 56
कांग्रेस 44
एनसीपी 54
एआईएमआईएम 2
बहुजन विकास आघाडी 3
सीपीआई (एम) 1
निर्दलीय 13
जन सुराज्य शक्ति 1
क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी 1
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 1
पीडब्ल्यूपीआई 1
प्राहर जनशक्ति पार्टी 2
राष्ट्रीय समाज पक्ष 1
समाजवादी पार्टी 2
स्वाभिमानी पक्ष 1
कुल 288
पढ़िए, दावा नंबर-3: बीजेपी ने यह कहा बीजेपी दावा कर रही है कि वह आसानी से फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत हासिल कर लेगी। पार्टी ने बहुमत का जुगाड़ करने के लिए अपने चार नेताओं को मोर्चे पर लगाया है। सूत्रों के मुताबिक नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक और बबनराव पचपुते को दूसरे दलों के विधायकों से संपर्क की जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि इनमें से राणे- विखे पाटिल कांग्रेस और नाइक एवं पाचपुते एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। अजित ने बदल लिया था खेमा दरअसल, शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने सभी को हैरान करते हुए शनिवार को बीजेपी को समर्थन दिया था और उपमुख्यमंत्री की शपथ भी ले ली थी। जबकि उससे एक दिन पहले तक एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए गठजोड़ पर बातें चल रही थीं और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता भी मान लिया गया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33gdP1R
हमारे साथ 54 में से 52... हो रहे दावे पर दावे हमारे साथ 54 में से 52... हो रहे दावे पर दावे Reviewed by Fast True News on November 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.