ads

TN: बोरवेल में फंसा बच्चा, PM मोदी ने की दुआ

चेन्नै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के जिले के एक गांव में गहरे बोरवेल में तीन दिन से फंसे दो साल के बच्चे की सलामती की दुआ की है। पीएम ने मुख्यमंत्री ई. पलानिसामी से बच्चे को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'मेरी दुआएं हिम्मती सुजीत विल्सन के साथ हैं। सुजीत को बचाने के लिए चल रहे बचाव अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री ई. पलानिसामी से मेरी बात हुई है। वह सुरक्षित रहे इसके लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।' बता दें कि शनिवार को ही बोरवेल में गरे बच्चे को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बेहोश हुआ बच्चा, युद्ध स्तर पर अभियान हुआ तेज अधिकारियों के मुताबिक बच्चा बोरवेल में बेहोश हो गया है, हालांकि उसकी सांसें अब भी चल रही हैं। दूसरी ओर बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राज्य पुलिस और स्थानीय प्रशासन की कई टीमों को लगा दिया गया है। राजस्व आयुक्त के मुताबिक बच्चे तक पहुंचने के लिए करीब 40 मीटर का गड्ढा खोद लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक 2 साल का मासूम पहले 26 फीट गहरे गड्डे में गिरा था, लेकिन अचानक वह 70 फीट तक की गहराई तक फिसल गया। अधिकारी पूर्व में उसे रस्सी की मदद से निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बाद जब सफलता नहीं मिली तो बोरवेल के समानांतर एक मीटर चौड़ी सुरंग बनाने का काम शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच ही रविवार को तमिलनाडु के डेप्युटी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के परिजन से मुलाकात भी की थी। राहुल गांधी ने भी उसकी सलामती की दुआ की तमिलनाडु में सुजीत नाम के इस बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उसकी सलामती की दुआ की है। दूसरी ओर प्रदेश सरकार लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। सुजीत को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर राज्य सरकार के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार के मंत्रियों को भी मौके पर भेजा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे अधिकारियों के मुताबिक मौके पर एनडीआरएफ के 25 जवानों के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम बच्चे को निकालने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा बोरवेल में बच्चे की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32ULG0W
TN: बोरवेल में फंसा बच्चा, PM मोदी ने की दुआ TN: बोरवेल में फंसा बच्चा, PM मोदी ने की दुआ Reviewed by Fast True News on October 28, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.