बोबडे होंगे अगले CJI, 18 नवंबर को शपथ
नई दिल्ली जस्टिस एस ए बोबडे देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। शरद अरविंद बोबडे मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर 2019 को खत्म हो रहा है। इसके अगले दिन यानी 18 नवंबर को बोबडे का शपथ ग्रहण होगा। जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे। परंपरा के हिसाब से ही गोगोई ने इसी महीने सरकार को पत्र लिख कर न्यायमूर्ति एस ए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी। जस्टिस बोबडे 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त हुए थे। सुप्रीम कोर्ट आने से पहले जस्टिस बोबडे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे। रंजन गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह 17 नवंबर को रिटायर होंगे। उनके कार्यकाल में ही अयोध्या जमीन विवाद का फैसला आने के आसार हैं। प्रधान न्यायाधीश ने परंपरा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2opuHF1
बोबडे होंगे अगले CJI, 18 नवंबर को शपथ
Reviewed by Fast True News
on
October 28, 2019
Rating:

No comments: