पाक में मोदी के प्लेन को एंट्री नहीं, शिकायत खारिज
नई दिल्ली पाकिस्तान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन को रास्ता न देने के फैसले के खिलाफ भारत की शिकायत पर अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन () ने जवाब दिया है। संगठन ने कहा है कि राष्ट्रीय नेताओं को ले जाने वाली उड़ानों को राजकीय विमान माना जाता है और ये प्रावधानों के दायरे में नहीं आती हैं। दरअसल, सऊदी जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरना था लेकिन पाक ने परमिशन देने से मना कर दिया। आईसीएओ के प्रवक्ता ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन समझौता (शिकागो समझौता) केवल नागर विमानन के परिचालन पर लागू होता है, राजकीय या सैन्य विमानों पर नहीं।' प्रवक्ता ने कहा, 'राष्ट्रीय नेताओं को ले जाने वाले विमानों को राजकीय विमान माना जाता है और इसलिए वे आईसीएओ के प्रावधानों के दायरे में नहीं आते हैं।' आपको बता दें कि आईसीएओ संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है और इसका मुख्य कार्य अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन समझौते के प्रशासन एवं संचालन को देखना है। भारत ने प्रधानमंत्री के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने से पाकिस्तान के इनकार का मुद्दा आईसीएओ के समक्ष उठाया था। इस समय प्रधानमंत्री सऊदी अरब में हैं और वह दूसरे लंबे रास्ते से वहां पहुंचे हैं। भारत ने प्रधानमंत्री के विमान को सोमवार को सऊदी अरब जाने के लिए पाकिस्तान से उसके हवाई क्षेत्र के प्रयोग की अनुमति मांगी थी लेकिन उसने जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन का हवाला देकर अनुरोध मानने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि भारत ने वीवीआईपी विशेष विमान को फिर से मंजूरी नहीं देने के पाकिस्तान के फैसले पर खेद जताया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/36eBfaJ
पाक में मोदी के प्लेन को एंट्री नहीं, शिकायत खारिज
Reviewed by Fast True News
on
October 28, 2019
Rating:

No comments: