ads

शिवसेना सहयोगी पार्टी, समझे अपनी भूमिका: मौर्य

प्रयागराज महाराष्ट्र में की बीजेपी को धमकी पर महाराष्ट्र में बीजेपी के सह प्रभारी और यूपी के डेप्युटी सीएम ने कहा है कि, शिवसेना को यह समझना चाहिए कि वह सहयोगी पार्टी है। उन्होंने कहा कि (बीजेपी-शिवसेना का) चुनाव पूर्व का गठबंधन है और जनता ने गठबंधन को जनादेश भी दिया है, इसलिए शिवसेना की यही भूमिका रहनी भी चाहिए। मौर्य ने उम्मीद जताई कि शिवसेना आगे भी बीजेपी की सहयोगी बनी रहेगी और महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की ही सरकार बनेगी। प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद ने शिवसेना के शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के पाले में जाने की किसी भी संभावना से इंकार किया। पर बयानबाजी में संयम बरतने की अपील केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने पूर्व गवर्नर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह समेत सभी लोगों को अयोध्या में राम मंदिर मामले पर बेवजह की बयानबाजी न किए जाने और संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी संविधान पीठ में हैं और जल्द ही फैसला आने वाला है। फैसला आने से पहले किसी को भी बेवजह की बयानबाजी से बचना चाहिए और अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए। केशव मौर्य ने यह जरूर कहा कि फैसले को लेकर लोग आशावादी हो गए हैं और ऐसा होना गलत भी नहीं है। उन्होंने दोहराया कि अदालत का फैसला आने पर प्रदेश में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान डेप्युटी सीएम और पीडब्लूडी विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बारिश की वजह से कई सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। उन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है। हर साल बारिश में सड़कें खराब होती हैं। इसमें नया कुछ नहीं है। सीएम योगी की डेडलाइन को नकारा! हालांकि मौर्य ने सीएम योगी द्वारा तय की गई 15 नवंबर की डेडलाइन को सीधे तौर पर नकार दिया और कहा कि सड़कें बनती और खराब होती रहती हैं। यह लगातार चलने वाला काम है इसलिए इसमें कोई डेडलाइन कभी तय नहीं की जा सकती। हालांकि, सड़क बनाने और गड्ढों को भरने की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जा रहा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BOVaPs
शिवसेना सहयोगी पार्टी, समझे अपनी भूमिका: मौर्य शिवसेना सहयोगी पार्टी, समझे अपनी भूमिका: मौर्य Reviewed by Fast True News on October 29, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.