केंद्र के खिलाफ कांग्रेस 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
नई दिल्ली देश के आर्थिक हालात पर विपक्षी पार्टी एक नवंबर से आठ नवंबर तक 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। साथ ही पार्टी इस मुद्दे पर पांच नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक विरोध-प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेस ने बीते दिनों आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के 'संकट' को दूर करने के लिए कदम उठाने की बजाय राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यह सवाल भी किया कि क्या अब देश में भाजपा के लिए एक निजाम और विपक्ष के लिए दूसरा निजाम है? उन्होंने पिछले दिनों संवाददाताओं से कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर है और यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है। निवेश टूट गया है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं और पूंजी नहीं है।' शर्मा ने दावा किया, 'अगर सरकार के पास अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक करने के लिए कोई सोच और नीयत नहीं है तो आने वाले दिन देश के लिए और भी तकलीफदेह होंगे।' शर्मा ने कहा, 'सरकार ने इस वित्त वर्ष में करीब 24 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा था। पहले पांच महीने में सरकार अपने लक्ष्य से बहुत दूर नजर आ रही है।' कांग्रेस के एक अकाउंटेंट के यहां आयकर विभाग की कथित छापेमारी की पृष्ठभूमि में शर्मा ने कहा, 'यह सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। अब कांग्रेस के नेताओं के साथ ही उसके कर्मचारियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। जो देश लूटकर चले गए उनसे इस सरकार को कोई मतलब नहीं है।' चुनावी चन्दे का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गत लोकसभा चुनाव में कुल खर्च का 60 फीसदी से अधिक भाजपा ने खर्च किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह दावा भी किया कि अर्थव्यवस्था की खराब हालत को ठीक करने की बजाय यह सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है और विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कोई चिंता है तो उन्होंने इससे जुड़े सवालों का जवाब देना चाहिए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WoS7af
केंद्र के खिलाफ कांग्रेस 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
Reviewed by Fast True News
on
October 29, 2019
Rating:

No comments: