ads

बांदीपुर: टाइगर रिजर्व में ट्रैफिक बैन, प्रदर्शन में पहुंचे राहुल

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। राहुल गांधी ने केरल के से गुजरने वाले नैशनल हाइवे पर रात के दौरान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया। बता दें कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व से होकर रात की यात्रा की अनुमति प्राप्त करने के लिए वायनाड में पिछले 10 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, केरल सरकार भी नैशनल हाइवे-766 पर रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक लगे प्रतिबंध को हटाने के पक्ष में है। सुल्तान बाथरी में प्रदर्शन स्थल पर राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनीं और उनके साथ 45 मिनट समय भी बिताया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राहुल ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शीर्ष वकीलों द्वारा केस लड़ने का आश्वासन भी दिया। राहुल गांधी ने कहा, ‘विरोध स्थल पर सभी लोग एकमत हैं। इस विरोध से सभी राजनीतिक दल सहमत हैं। इस मामले पर कोई राजनीतिक मतभेद नहीं है।’ राहुल ने दिया कानूनी मदद का आश्वासन राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘इस मुद्दे का समाधान निकाला जाना चाहिए और इसका बुद्धिमता से निवारण किया जाना चाहिए। अगर देश के अन्य हिस्सों में इसका समाधान निकाला गया है तो वायनाड में भी इसका हल होना चाहिए। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। मैंने हमारे कानूनी विशेषज्ञों से भी इस बारे में बात की है और उनसे मदद मांगी है। इस मामले में देश के सर्वश्रेष्ठ कानूनी तरीके की मदद ली जाएगी। इस बात का मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं।’ नैशनल हाइवे से रात के दौरान प्रतिबंध हटाने के लिए गुरुवार को लगभग 25,000 छात्रों ने रैली निकाली थी। वहीं, राहुल गांधी ने इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के केरल हाउस में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ इस मामले पर चर्चा भी की थी। साल 2009 में मैसूर के उपायुक्त के निर्देश के बाद रात के दौरान यातायात प्रतिबंध की शुरुआत की गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था, ताकि वाहनों की चपेट में आने से जंगली जानवरों को बचाया जा सके। हालांकि, इस प्रतिबंध को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी लेकिन फैसले को बरकरार रखा गया। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। नैशनल हाइवे-766 की लंबाई 272 किलोमीटर है। वहीं, इस राजमार्ग का 34.6 किलोमीटर रास्ता बांदीपुर और वायनाड राष्ट्रीय पार्क से होकर गुजरता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2AL3f76
बांदीपुर: टाइगर रिजर्व में ट्रैफिक बैन, प्रदर्शन में पहुंचे राहुल बांदीपुर: टाइगर रिजर्व में ट्रैफिक बैन, प्रदर्शन में पहुंचे राहुल Reviewed by Fast True News on October 04, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.