आतंकवाद और तस्करी पर कसेगी नकेल, अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बलों से मांगा ऐक्शन प्लान
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मोदी सरकार की आतंकवाद, हथियारों की तस्करी, नशीले पदार्थ और मवेशियों की तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को फिर से दोहराया। इनसे निपटने के लिए अमित शाह ने विभिन्न सीमा सुरक्षा बलों से एक विस्तृत ऐक्शन प्लान मांगा है। सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए रखी गई एक मीटिंग के दौरान शाह ने सीमा कर्मियों के आवास, स्वास्थ्य और प्रशिक्षण के लिए उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, 'हमें ध्यान रखना चाहिए कि 130 करोड़ देशवासी इन सुरक्षाबलों की वजह से सुरक्षित हैं।' पढ़ें: सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ में वृद्धि जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा मीटिंग में शाह ने बांग्लादेश से अवैध अप्रवास यानी इमिग्रेशन, पश्चिमी सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी और पूर्वी सीमा पर मवेशियों की तस्करी पर भी प्लान मांगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2oSeRCK
आतंकवाद और तस्करी पर कसेगी नकेल, अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बलों से मांगा ऐक्शन प्लान
Reviewed by Fast True News
on
October 04, 2019
Rating:

No comments: