ads

राजनाथ सिंह ने बापू की प्रतिमा का अनावरण किया

नई दिल्ली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे विश्व में मनाई जा रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे बापू की जयंती पर यह शपथ लें कि सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री ने दिल्ली के कैंटोनमेंट एरिया में उनकी मूर्ति का अनावरण किया और लोगों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ दें। सत्ता और पावर से दूर रहे गांधी- राजनाथ राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ऐसे शख्स थे, जिन्होंने खुद को पावरफुल पोजिशन से दूर रखा, लेकिन लोगों पर उनका प्रभाव बहुत ज्यादा था। 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती होती है। राजनाथ सिंह ने उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी की इस मूर्ति की स्थापना कैंटोनमेंट एरिया के गणेश गार्डन में डायरेक्टोरेट ऑफ डिफेंस एस्टेट की तरफ से किया गया है। गांधीजी के लिए साफ-सफाई बहुत महत्वपूर्ण था अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के राजनीतिक प्रोग्राम में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश छिपे होते थे। चंपारण की क्रांति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, वे नील की खेती करने वाले आंदोलनकारी किसानों का साथ दे रहे थे और साथ में यह भी कह रहे थे कि वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखें। गांधी जी का मानना था कि आजादी के साथ साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है। स्वच्छता को जीवन में शामिल करने की जरूरत राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता को अपने जीवन में शामिल करना होगा। इसके अलावा अपने वातावरण को भी स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए जरूरी है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की जगह पर कपड़े के बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है। बापू के विचारों को आंदोलन का रूप पीएम मोदी ने दिया राजनाथ सिंह ने कहा, महात्मा गांधी के स्वच्छता के विचारों को जन आंदोलन में बदलने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। आज पूरे विश्व में स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा हो रही है। पिछले पांच सालों में इस मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने का काम किया गया है। पिछले पांच सालों में करीब 11 करोड़ नए शौचालय का निर्माण किया गया है। वर्तमान में देश के 98 फीसदी घरों में शौचालय की सुविधा है। 2014 में मात्र 37 फीसदी घरों में ही शौचालय की सुविधा थी। हमारी सरकार ने गांधीजी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत काम किया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mUQqnA
राजनाथ सिंह ने बापू की प्रतिमा का अनावरण किया राजनाथ सिंह ने बापू की प्रतिमा का अनावरण किया Reviewed by Fast True News on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.