बाढ़: नीतीश बोले- जलवायु परिवर्तन है जिम्मेदार
पटना बिहार के कई जिलों में आई भयंकर बाढ़ को लेकर आलोचना झेल रहे सीएम ने कहा है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई में 12-13 जिलों में बाढ़ आई। बाद में गंगा का जलस्तर बढ़ा और अब भारी बारिश के चलते पटना के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। बता दें कि राज्य के कई जिलों के लोगों का जनजीवन भारी बारिश के चलते अस्त-व्यस्त हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा, 'जलवायु परिवर्तन की वजह से सूखा पड़ रहा है, अचानक भारी बारिश हो रही है और वर्तमान में जो स्थिति है, ऐसे हालात बन रहे हैं। इस साल जुलाई में राज्य के 12-13 जिलों में अचानक बाढ़ आ गई। फिर गंगा का जलस्तर बढ़ गया और अब पटना के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।' मीडिया के सवालों पर भड़के थे नीतीश कुमार बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगों ने जब उनसे राजधानी में बाढ़ की स्थितियों पर सवाल किया तो वह भड़क गए। नीतीश ने कहा, 'हम पूछ रहे हैं कि देश के कितने हिस्सों में पानी आया है और दुनिया के कितने हिस्सों में पानी आया है। सिर्फ पटना के कुछ मोहल्ले में पानी आया है, क्या वही समस्या है? ये दुनिया में कहां है और अमेरिका में क्या हुआ। आप लोगों को जो मन आए वह करिए, आप लोगों की कोई जरूरत नहीं है।' कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। पटना के सभी स्कूलों को 3 और 4 अक्टूबर के लिए बंद कर दिया गया है। पटना, वैशाली, खगड़िया और बेगूसराय जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश संबंधी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य मौसम विभाग ने उन जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राहत सामग्री की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश और बाढ़ की स्थितियों के कारण बिहार के तमाम रेलखंडों पर रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर रेलवे ट्रैक की जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। इसके अलावा पटना में डीएम कुमार रवि ने सभी स्कूलों और अन्य शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2pcIgYq
बाढ़: नीतीश बोले- जलवायु परिवर्तन है जिम्मेदार
Reviewed by Fast True News
on
October 02, 2019
Rating:

No comments: