ads

जल निगम घोटाला: आजम से ढाई घंटे तक पूछताछ

लखनऊ में हुईं 1,300 भर्तियों में धांधली की जांच कर रही एसआईटी के सामने मंगलवार को पूर्व नगर विकास मंत्री पेश हुए। आजम खान करीब ढाई घंटे सिग्नेचर बिल्डिंग स्थित एसआईटी के दफ्तर में रहे। इस दौरान एसआईटी अफसरों ने भर्तियों को लेकर आजम खान से सवाल पूछे। एसआईटी दफ्तर से निकलने के बाद आजम खान ने खुद को बेगुनाह बताया। कहा, भर्तियों से उनका कोई मतलब नहीं है और यह भर्तियां बोर्ड ने की थीं। उन्होंने किसी के लिए कोई अनुमोदन किया है न भर्ती से संबंधित किसी दस्तावेज पर उनके हस्ताक्षर हैं। 2016 में निकली थीं भर्तियां यह भर्तियां तब हुई थीं, जब अखिलेश यादव सीएम थे और आजम खान नगर विकास मंत्री थे। साल 2016 में जल निगम में 1,300 पदों पर नौकरियां निकाली गई थीं। इनमें 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 नैतिक लिपिक और 32 आशुलिपिक के पद शामिल थे। जल निगम विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने भर्तियों पर उंगली उठाते हुए धांधली के आरोप लगाए थे। इसके बाद योगी सरकार ने भर्तियों की जांच एसआईटी को सौंपी थी। 2018 में दर्ज कराई गई थी एफआईआर एसआईटी ने जांच पूरी कर 25 अप्रैल 2018 को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। सरकार इस मामले में 122 सहायक अभियंताओं को बर्खास्त कर चुकी है। एसआईटी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया था। आजम खान के साथ इस मामले में रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह सहित तीन और अफसर नामजद हैं। हालांकि, एसपी सिंह बीजेपी जॉइन कर चुके हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2oxzqUJ
जल निगम घोटाला: आजम से ढाई घंटे तक पूछताछ जल निगम घोटाला: आजम से ढाई घंटे तक पूछताछ Reviewed by Fast True News on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.