ads

हिंदू जाने नहीं देंगे, घुसपैठिए को रहने न देंगे: शाह

कोलकाता केंद्रीय गृह मंत्री ने के मुद्दे पर सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी हिंदू और ईसाई शरणार्थी को भारत छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। NRC पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी द्वारा गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि जो भी हिंदू शरणार्थी देश में आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी हिंदू शरणार्थी को देश से जाने नहीं देंगे और किसी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे। शाह बोले, बंगाल की जनता को बताने आया सच्चाई के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह मंगलवार को एनसीआर और अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा। उन्‍होंने कहा, 'एनआरसी पर बंगाल की जनता को गुमराह किया गया। मैं बंगाल की जनता को सचाई बताने आया हूं। सभी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। मोदी सरकार जल्द ही सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल लाने वाली है। इसके बाद मेरे जितना ही अधिकार हर शरणार्थी को मिल पाएगा। एक भी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे। एक-एक शरणार्थी को प्रधानमंत्री बनने का अधिकार बीजेपी सरकार देने वाली है।' पढ़ें: 'दुर्गापूजा करने आया हूं, किसी की हिम्‍मत नहीं रोकने की' बीजेपी को पश्चिम बंगाल से 18 लोकसभा सीटें मिलने का असर बताते हुए अमित शाह ने कहा, 'पहले दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन के लिए कोर्ट में जाना पड़ता था। इस बार मैं दुर्गापूजा में आरती करने आया हूं, किसी की हिम्‍मत नहीं है दुर्गापूजा रोकने की। वसंत पंचमी पर देख लीजिएगा किसी की हिम्‍मत नहीं होगी वसंत पंचमी को रोकने की क्‍योंकि आपने 18 सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी हैं।' बंगाल के सपूत श्‍यामा प्रसाद का सपना पूरा किया इससे पहले अमित शाह ने कहा, ' हटाकर मोदी जी ने श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा किया है। बंगाल के सपूत मुखर्जी ने कश्‍मीर की धरती पर नारा लगाया था एक देश में दो प्रधान, दो निशान नहीं रहेंगे। उन्‍होंने एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का नारा दिया।' 'बंगाल में भी होगा सत्‍ता परिवर्तन' लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता के योगदान को धन्‍यवाद करते हुए अमित शाह ने कहा, 'देश में दूसरी बार पीएम के नेतृत्‍व में बीजेपी पहली बार 300 का आंकड़ा पार कर पाई। इसमें सबसे ज्‍यादा योगदान प बंगाल की जनता का है। पश्चिम बंगाल के अंदर अगर जनता परिवर्तन न करती तो 300 सीट पार नहीं कर पाती बीजेपी। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि 18 सीटें जिता कर परिवर्तन की जो इच्‍छा जताई है, अगली बार बंगाल में भी निश्चित रूप से बीजेपी सरकार बनने जा रही है।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2nqEQ3J
हिंदू जाने नहीं देंगे, घुसपैठिए को रहने न देंगे: शाह हिंदू जाने नहीं देंगे, घुसपैठिए को रहने न देंगे: शाह Reviewed by Fast True News on October 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.