ममता को नसीहत, कैलाश का विपक्ष पर निशाना
इंदौर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने के बाद महासचिव ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेताओं को इस सिलसिले में अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए। बीजेपी पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, 'महाराष्ट्र और हरियाणा के हालिया विधानसभा चुनावों में पड़े वोटों में बीजेपी की भागीदारी बढ़ी है। अगर ममता बनर्जी या किसी भी अन्य विपक्षी नेता को गलतफहमी है कि इन चुनावों में बीजेपी की लोकप्रियता में कहीं कमी आई है, तो उन्हें यह गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।' 'कमलनाथ ने खुद जुगाड़ से बनाई है सरकार' विजयवर्गीय ने कहा, 'हरियाणा में हम फिर सरकार बनाएंगे। टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से बगावत कर चुनाव जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार भी अब हमें समर्थन दे रहे हैं।' मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को चुनौती दी है कि वह उनकी सरकार गिराकर दिखाए। इस बयान पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, 'अहंकार तो रावण का भी नहीं टिका था और कमलनाथ का अहंकार भी नहीं रहेगा। कमलनाथ को इन चुनाव परिणामों पर टिप्पणी का कोई अधिकार ही नहीं है, क्योंकि खुद उन्होंने सूबे में जुगाड़ से सरकार बनाई है।' एमपी में अब 115 कांग्रेस विधायक गौरतलब है कि झाबुआ उपचुनाव में जीत के साथ मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 114 से बढ़कर 115 हो गई है। हालांकि, यह संख्या कांग्रेस के अपने दम पर बहुमत के 116 के जादुई आंकड़े से अब भी एक सीट कम है। बीएसपी के दो, एसपी के एक और चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कांग्रेस राज्य में सरकार चला रही है। झाबुआ उपचुनाव की हार के साथ एमपी में बीजेपी के विधायकों की संख्या 109 से घट कर 108 हो गई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PmC2QP
ममता को नसीहत, कैलाश का विपक्ष पर निशाना
Reviewed by Fast True News
on
October 25, 2019
Rating:

No comments: