महाराष्ट्र: कांग्रेस कर रही शिवसेना का 'इंतजार'
मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में हो या कांग्रेस, एनसपी और भी गठजोड़ के साथ सरकार बनाने की रणनीति तैयार कर रही हैं। उधर, महाराष्ट्र कमिटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि हमें अबतक शिवसेना से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। लेकिन यदि उनकी तरफ से कुछ आता है तो हम दिल्ली में पार्टी आलाकमान के संपर्क में रहेंगे और देखेंगे कि क्या हो सकता है। बालासाहेब थोराट ने कहा कि हम (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) एक बैठक करेंगे और इसके बारे में तय करेंगे। महाराष्ट्र में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली है जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर मुकाबला अपने नाम किया है। यहां ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 54 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस के हिस्से में भी 44 सीटें आई हैं। अन्य को यहां पर 29 सीटें मिली हैं। पढ़ें: शरद पवार ने कही यह बात महाराष्ट्र में 54 सीटें जीतकर एनसीपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। चुनाव नतीजों के बाद शरद पवार ने कहा है कि हमें जनता ने विपक्ष में बैठने का मौका दिया है, सरकार बनाने का नहीं। हम अपना काम प्रभावी तरीके से करते रहेंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Wdv4yY
महाराष्ट्र: कांग्रेस कर रही शिवसेना का 'इंतजार'
Reviewed by Fast True News
on
October 25, 2019
Rating:

No comments: