ads

दुष्यंत की हर मांग पर कांग्रेस राजी, बनेगी बात?

नई दिल्ली/चंडीगढ़ (जेजेपी) अध्यक्ष के यह कहने पर कि वह किसी भी पार्टी का समर्थन कर सकते हैं, कांग्रेस ने अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ा दिया। हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री ने दुष्यंत की सभी प्रमुख मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि वह तो दुष्यंत के अन्य सुझावों पर भी विचार करने को तैयार हैं। हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत की तरफ से 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी)' का जिक्र किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। हुड्डा ने कहा, सभी मांगों पर सहमत उन्होंने दुष्यंत के 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी)' की मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि उन्हें सीएमपी से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दुष्यंत के काम करने का तरीका है। उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत उनके साथ आते हैं तो सरकार में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। हुड्डा ने कहा, दुष्यंतजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ मुद्दे उठाए। जहां तक बात कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की है तो ये सब हमारे घोषणा पत्र में पहले से है। वह चाहे वृद्धा पेंशन हो, चाहे हरियाणा के लोगों के लिए राज्य की नौकरियों में 75% आरक्षण की बात, हमने अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रखा है। अगर उनका कोई और सुझाव है तो हम उस पर भी विचार करने को तैयार हैं। अब सब उनपर निर्भर करता है। दुष्यंत ने क्या कहा? इससे कुछ देर पहले ही दुष्यंत चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी विधायकों एवं प्रमुख नेतृत्व की बैठक में लिए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के हित में किसी मजबूत और स्थिर पार्टी के साथ जाएंगे। दुष्यंत ने कहा, 'हमने हरियाणा के लोगों के साथ मजबूती से खड़े होने का फैसला लिया है। हम 75% हरियाणवी को रोजगार देने, पेंशन राशि बढ़ाने और अन्य प्रमुख मुद्दों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ हरियाणा की प्रगति की तरफ कदम बढ़ाएंगे।' दुष्यंत का इशारा बीजेपी की तरफ? जेजेपी प्रमुख ने कहा, 'हमने इन सभी पर विचार करते हुए फैसला किया है कि हम किसी मजबूत और स्थिर (पार्टी) का साथ देंगे। हम किसी को भी अपना समर्थन दे सकते हैं। हमें इस मुद्दे पर अभी किसी पार्टी से बात करनी है।' समझा जा रहा है कि 'मजबूत और स्थिर' पार्टी से उनका इशारा बीजेपी की तरफ है। यही कारण है कि हुड्डा ने दुष्यंत की मांगों पर सहमति जताने में देर नहीं की और तुरंत कह दिया कि वह तो इन मांगों से आगे जाकर दुष्यंत के दूसरे सुझावों पर भी विचार करने को तैयार हैं। कांग्रेस की राह बहुत कठिन कहा जा रहा है कि हरियाणा में सभी निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के साथ जाने का मन बना लिया है। इस कारण 40 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने बहुमत के लिए जरूरी 46 का आंकड़ा आसानी से छू लिया। ऐसे में उसे दुष्यंत चौटाला के 10 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं रह गई है। उधर, 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को जेजेपी के सभी 10 विधायकों का समर्थन मिल भी जाए, तो भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आकंड़ा पूरा नहीं होगा। उसे पांच अन्य विधायकों की जरूरत होगी जिसकी पूरी होने की संभावना बेहद कठिन है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Wbf6Wf
दुष्यंत की हर मांग पर कांग्रेस राजी, बनेगी बात? दुष्यंत की हर मांग पर कांग्रेस राजी, बनेगी बात? Reviewed by Fast True News on October 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.