ads

11 लाख रोजगार देगी आयुष्मान स्कीम: PM मोदी

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत स्कीम को 'गरीबों की जय योजना' करार देते हुए कहा है कि इससे गरीबों की निराशा आशा में तब्दील हुई है। स्कीम के एक साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने कहा कि देश के 46 लाख गरीब परिवारों में बीमारी की निराशा से स्वस्थ जीवन की आशा जगाना बड़ी सिद्धि है। यदि इस एक वर्ष में किसी गरीब परिवार की जमीन, खेती या कोई कीमती इलाज के लिए सामान बिकने से बचा है तो यह स्कीम की बड़ी सफलता है। पीएम मोदी ने कहा कि इस स्कीम के लाभार्थियों से बात करने पर पता चलता है कि देश में किस तरह से इसके चलते बड़ा बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अब 'गरीबों की जय योजना' बन गई है। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आने वाले 5 से 7 सालों में इस स्कीम के चलते रोजगार के 11 लाख से ज्यादा अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा रोजगार सिर्फ रेलवे देता है। पीएम मोदी ने कहा, 'देश का कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना चाहता है। देश के हर नागरिक को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जहां सुविधाएं बेहतर हैं, वहां दबाव थोड़ा अधिक है। आयुष्मान भारत इसी भावना को मजबूत करने वाली स्कीम है। यह सरकार की उस सोच का विस्तार है, जिसके तहत हम भारत की समस्याओं के लिए टुकड़ों में सोचने की बजाय समग्रता में काम कर रहे हैं।' स्कीम का लाभ देने वाले 10,000 प्राइवेट अस्पताल पीएम मोदी ने स्कीम को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत से देश में स्वास्थ्य सेवाओं की मांग बढ़ी है। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की गरीब कल्पना नहीं कर सकते थे। इस स्कीम का लाभ देने वाले 18,000 अस्पतालों में से 10,000 तो प्राइवेट सेक्टर के ही हैं। छोटे शहरों में भी आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है। आने वाले 5 से 7 सालों में इसी स्कीम के चलते 11 लाख नए रोजगार पैदा होंगे। इससे ज्यादा रोजगार सिर्फ रेलवे ही पैदा करता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2nhWGGn
11 लाख रोजगार देगी आयुष्मान स्कीम: PM मोदी 11 लाख रोजगार देगी आयुष्मान स्कीम: PM मोदी Reviewed by Fast True News on October 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.