ads

RS की 2 सीटों पर 16 अक्टूबर को उप-चुनाव

नई दिल्ली राज्यसभा की रिक्त हुई 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश और बिहार से खाली हुई एक-एक सीट पर उपचुनाव 16 अक्टूबर को होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन के बाद से दोनों सीटें खाली हुई हैं। जेटली-जेठमलानी के निधन के बाद खाली हुई सीटें बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली का गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके निधन के कुछ ही दिन बाद राम जेठमलानी भी गुजर गए। जेटली जहां यूपी कोटे से राज्यसभा सांसद और लीडर ऑफ द हाउस थे तो जेठमलानी आरजेडी के कोटे से उच्च सदन पहुंचे थे। जेठमलानी एक दौर में बीजेपी में भी रह चुके थे। जेटली-जेठमलानी दोनों दिग्गज वकील, बड़े राजनेता यह अजब संयोग ही है कि दोनों का निधन कुछ दिनों के अंतराल पर हुआ और अब रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर एक ही दिन चुनाव होने हैं। इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच एक और समानता भी रही। पेशे से दोनों ही वकील थे और दोनों ने वकालत की दुनिया में खासी शोहरत और सफलता कमाई। जेटली जहां छात्र जीवन में ही एबीवीपी से जुड़ गए और आजीवन बीजेपी में रहे तो जेठमलानी ने राजनीति में कई पाले बदले।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mVNqXz
RS की 2 सीटों पर 16 अक्टूबर को उप-चुनाव RS की 2 सीटों पर 16 अक्टूबर को उप-चुनाव Reviewed by Fast True News on September 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.