टैंकों पर 'तीसरी आंख', बच नहीं पाएंगे दुश्मन
नई दिल्ली इंडियन आर्मी के टैंक अब रात के अंधेरे में भी दुश्मन के टैंक को दूर से देख सकेंगे और उन पर हमला कर सकेंगे। आर्मी के टैंकों की रात की नजर और पैनी की जा रही है। टैंकों की कमांडर साइट (जहां कमांडर बैठते हैं और दुश्मन पर नजर रखते हैं) पर थर्मल इमेजर साइट लगाई जा रही है जिसके जरिए रात के अंधेरे में भी 3 किलोमीटर की दूरी से ही दुश्मन का टैंक दिखाई देगा। डीआरडीओ ने थर्मल इमेजर साइट बनाई है। आर्मी के कुल टी-72 टैंक में से करीब 300 टैंकों के लिए इसे डिलीवर भी कर दिया गया है। करीब 2,000 और डिलीवर किए जाने हैं। आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक टी-72 टैंक में इमेज इंटेंसिव ट्यूब लगी हैं। जिनके जरिए भी रात में देख सकते हैं लेकिन इसके लिए कम से कम चांद की रोशनी की जरूरत होती है। अगर चांद की रोशनी नहीं है और मौसम खराब है तो फिर यह काम नहीं करते। इनकी रेंज 150-200 मीटर ही है। थर्मल इमेजर साइट लगने से नाइट फाइटिंग क्षमता बढ़ेगी क्योंकि थर्मल इमेजर से 3 किलोमीटर दूर भी अगर दुश्मन का कोई टैंक है तो उसका पता चल जाएगा। यह रात में भी बेहतर तरीके से काम करती हैं। डीआरडीओ के अधिकारी के मुताबिक थर्मल इमेजर साइट का प्रॉडक्शन बीईएल विजयवाड़ा और ओएफबी देहरादून में किया जा रहा है। इसके अलावा इंडियन आर्मी के टी-90 टैंकों के लिए भी थर्मल इमेजर साइट बनाई जा रही है। इनका प्रॉडक्शन अभी चल रहा है और करीब 3,000 साइट डिलीवर करनी हैं। यह भी टी-90 के कमांडर साइट पर लगेंगी। साथ ही टी-90 के लिए ड्राइवर सीट के लिए भी नाइट साइट बनाई जा रही है। इंडियन आर्मी में करीब 3,000 टैंक हैं जिनमें से 1,500 टी-90 हैं जो पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात हैं। आर्मी के पास टी-72 और टी-90 टैंक के अलावा अर्जुन टैंक भी हैं जिनमें पहले से ही नाइट विजन क्षमता है। आर्मी के एक अधिकारी के मुताबिक पहले टैंकों के नाइट विजन के लिए करीब 120 कैंडल की लाइट जितनी रोशनी की जरूरत पड़ती थी अब नए थर्मल इमेजर साइट से इससे कम रोशनी में भी विजन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि वैसे कई देशों में एकदम घुप्प अंधेरे में भी देखने की टेक्नॉलजी आ गई है और हम भी धीरे धीरे उस तरफ बढ़ रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2lL4PCs
टैंकों पर 'तीसरी आंख', बच नहीं पाएंगे दुश्मन
Reviewed by Fast True News
on
September 26, 2019
Rating:

No comments: