J&K: अपनों से एक मिनट बात की कीमत ₹50
सलीम पंडित, श्रीनगर तंगमर्ग के जहूर अहमद मीर पिछले शुक्रवार 38 किमी सफर कर एक दोस्त के ऑफिस श्रीनगर पहुंचे। उन्हें अपने बेटे को कॉल करनी थी, जो जम्मू की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। जहूर को एक फोन कॉल के लिए इतनी दूर जाने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि पट्टन के एक दुकानदार ने उनका इस्तेमाल करने के बदले जहूर से एक मिनट के 50 रुपये मांगे थे जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए। हफ्तों से नहीं होती बातचीत घाटी पिछले 51 दिनों से दुनिया से कटी है जिस कारण ऐसे कई लोग जिनके पास लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं, वे पैसे कमाने का मौका नहीं छोड़ रहे। कई जगहों पर पीसीओ भी खुलने लगे हैं। जहूर जैसे कुछ लोग तो ज्यादा कीमत देने से इनकार कर देते हैं, लेकिन और भी कई लोगों को लूटना कोई बड़ी बात नहीं है। बारामुला के पलहल्लन गांव में रहनेवाले गुलाम हसन डार ने बेंगलुरु में रह रहे अपने बेटे मुख्तार से बात करने के लिए एक मिनट के 30 रुपये चुकाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने बेटे से कई हफ्तों से बात नहीं की थी। वह यह जानने के लिए बेचैन हो रहे थे कि उनका बेटा ठीक है। इसलिए उन्होंने उसकी आवाज सुनने के लिए छोटी सी कीमत चुकाना मंजूर किया। 'जीनी है सामान्य जिंदगी' श्रीनगर के रैनावरी में रहने वाले सईद अफजल थोड़े-थोड़े दिन पर लाल चौक एक दोस्त के ऑफिस जाते हैं अपनी बेटी शबाना और नातिनों से बात करने के लिए जो दिल्ली में रहती हैं। उन्होंने बताया, 'शबाना मेरी बात दूसरी बेटी अरूसा से कराती है जो दुबई में रहती है। कई बार कुछ मिनटों के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल होती है। मैंने अपने छोटे बेटे सई अफरोज से पिछले 6 हफ्ते से बात नहीं की है। वह भी दुबई में रहता है।' अफजल इंतजार कर रहे हैं कि मोबाइल फोन सेवा चालू हो और वे सामान्य लोगों की तरह जिंदगी जी सकें। लैंडलाइन कनेकक्शन बढ़े जहूर ने फैसला किया है कि वह बीएसएनएल का लैंडलाइन कनेक्शन लेंगे ताकि उन्हें हर बार अपने बेटे से बात करने के लिए श्रीनगर न भागना पड़े। उनका कहना है कि अगर मोबाइल सेवा बहाल कर भी दी गई तो कोई गारंटी नहीं है कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में फिर से सब बंद नहीं कर दिया जाएगा। इसलिए लैंडलाइन फोन होना सबसे जरूरी है। बीएसएनएल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 76 एक्सचेंज में 43,400 लैंडलाइन फोन्स काम कर रहे हैं। इनमें से 4000 नए कनेक्शन हैं जो लैंडलाइन फोन से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद दिए गए हैं। 'हम साथ नहीं होंगे तो कौन होगा?' फोन कॉल के बदले ज्यादा कीमत को लेकर कई लोगों को परेशानी नहीं है। ऐसे इलाके, जहां बीएसएनएल नहीं चलता है, वहां रहने वाले एक शख्स का कहना है कि डिमांड और सप्लाइ से कीमत तय होती है। हालांकि, मेहराजुद्दीन जैसे लोग भी हैं जिन्होंने कपड़े की अपनी दुकान के बाहर की फोन सबके लिए रखा है। वह फोन कॉल के बदले कोई पैसे नहीं लेते हैं। वह कहते हैं, 'अगर हम कश्मीर में ही एक-दूसरे के साथ खड़े नहीं होंगे, तो कौन होगा?' सीआरपीएफ ने भी श्रीनगर में कुछ जगहों पर कम्यूनिकेशन टेंट लगाए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2lm1dGR
J&K: अपनों से एक मिनट बात की कीमत ₹50
Reviewed by Fast True News
on
September 24, 2019
Rating:

No comments: