DGP बने अतिथि, स्टूडेंट का डिग्री लेने से इनकार
प्रयागराज कभी पूरब का ऑक्सफोर्ड रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक नया मोड़ आया है। यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग से डी. फिल करने वाले एक छात्र ने दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने से ही इनकार कर दिया है। उसने दीक्षांत समारोह के लिए बनी कमिटी को इसकी जानकारी भी दी है। यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग से 2016-17 में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पूरा करने वाले ध्रुव कुमार सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी यह जानकारी दूसरों से साझा की है। ध्रुव ने लिखा है कि उन्होंने 2011 में मास्टर डिग्री के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। मास्टर डिग्री के बाद 'द महाभारत इन द कंटेंपरेरी इंडियन इंग्लिश नॉवेल' पर शोध पूरा किया। उनका नाम इस बार डी. फिल. शोधार्थियों की उस लिस्ट में शामिल है, जिन्हें डिग्री प्रदान की जानी है। कुछ दिन पहले उन्हें दीक्षांत समारोह की जानकारी अपने दोस्तों के जरिए मिली। यह भी पता चला कि उनका नाम डिग्री पाने वालों की लिस्ट में शामिल है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों डिग्री पाने के लिए वह उत्सुक भी थे, लेकिन बाद में पता चला कि कैलाश सत्यार्थी सभी डी. फिल. शोधार्थियों को डिग्री नहीं देंगे, क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं है। वह सिर्फ टॉपर्स और यूपी के डीजीपी को ही डिग्री प्रदान करेंगे। ध्रुव ने डीजीपी को मानद डिग्री दिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। यह भी आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी के वर्तमान हालत के लिए वाइस चांसलर जिम्मेदार हैं। इसलिए वह न तो डिग्री लेंगे और न ही भविष्य में इस बात का जिक्र करेंगे कि उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डी. फिल पूरा किया है। ध्रुव कुमार सिंह फिलहाल ध्रुव हर्ष के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. चितरंजन कुमार ने बताया कि, यूनिवर्सिटी को हर्ष ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। पीआरओ के अनुसार छात्र की यह आशंका भी गलत है कि डॉक्टर सत्यार्थी के हाथों उन्हें डिग्री नहीं मिलेगी, क्योंकि डॉक्टर कैलाश सत्यार्थी सिर्फ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में ही शामिल होने आ रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2HAxNww
DGP बने अतिथि, स्टूडेंट का डिग्री लेने से इनकार
Reviewed by Fast True News
on
September 01, 2019
Rating:

No comments: