ads

दक्षिणी राज्यों में मजबूती के लिए BJP चल रही दांव

नई दिल्लीदक्षिण में अपनी जड़ें मजबूत करना बीजेपी के अजेंडे में है और यही वजह है कि पार्टी विरोधी दलों के नेताओं को अपनी और आकर्षित करने और संगठन में नया नेतृत्व लाकर अपनी मौजूदगी सुदृढ़ करने में जुटी है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि तमिलनाडु बीजेपी की प्रमुख की तेलंगाना के राज्यपाल पद पर नियुक्ति से द्रविड़ राज्य में नए नेतृत्व का रास्ता खुलेगा। बीजेपी ने प्रभावशाली नेताओं, खासकर तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के साथ ही आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बड़े विस्तार का अभियान चला रखा है। बीते लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी को देशभर में प्रचंड समर्थन मिला, लेकिन दक्षिणी में कर्नाटक को छोड़कर बाकी किसी राज्य में वह उतनी मजबूत नजर नहीं आई। कर्नाटक में बीजेपी काफी समय से मजबूत स्थिति में है। वहीं, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में उसका खाता भी नहीं खुल पाया जबकि इन राज्यों 84 लोकसभा सीटें हैं। आंध्र प्रदेश में 2014 की दो सीटों के मुकाबले इस बार लोकसभा चुनावों में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली, हालांकि तेलंगाना में जरूर उसने अपनी स्थिति मजबूत की और 2014 में एक सीट के मुकाबले चार सीटें जीतीं। इसके बाद से ही बीजेपी यहां सत्ताधारी टीआरएस को मजबूत चुनौती देने के लिए तेलंगाना में कई विरोधी नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है। बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में भी ऐसी ही कवायद शुरू की है। एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि देशभर में कांग्रेस और वाम दलों की खराब होती स्थिति ने पार्टी लिए ऐसी स्थिति तैयार की है जिससे केरल जैसे राज्यों में भी वह बढ़त हासिल करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी यह भी मानती है कि तमिलनाडु में दो दिग्गज नेताओं, जयललिता और एम करुणानिधि के निधन के बाद एक 'राजनीतिक निर्वात' की स्थिति है। बीजेपी नेता ने कहा, 'वहां गुंजाइश है। यह अब हम पर है कि हम खुद को वहां एक सक्षम ताकत के तौर पर पेश करें। इसमें स्थानीय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32fXBWk
दक्षिणी राज्यों में मजबूती के लिए BJP चल रही दांव दक्षिणी राज्यों में मजबूती के लिए BJP चल रही दांव Reviewed by Fast True News on September 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.