आरिफ केरल और कलराज राजस्थान के गवर्नर
नई दिल्ली राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे को केरल का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। आरिफ को प्रगतिशील मुस्लिम चेहरे के तौर पर जाना जाता है। तीन तलाक जैसे अहम मसलों पर उन्होंने मुखरता से अपनी राय रखी थी और इसे मुस्लिम महिलाओं के लिए अच्छा फैसला बताया था। आरिफ मोहम्मद खान लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे। 1984 में शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद द्वारा कानून बनाकर पलटे जाने के विरोध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। तेलंगाना, महाराष्ट्र, हिमाचल, राजस्थान में भी नए राज्यपाल राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी आदेश के मुताबिक आरिफ मोहम्मद खान के अलावा तेलंगाना में तमिलसाई सुंदरराजन को गवर्नर के तौर पर भेजा गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के सीनियर बीजेपी नेता रहे भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र और बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। अब तक हिमाचल के गवर्नर रहे को राजस्थान भेजा गया है। आरिफ मोहम्मद खान बोले, सौभाग्य है भारत में पैदा होना गवर्नर की जिम्मेदारी मिलने पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उस राज्य में सेवा का मौका मिलेगा, जिसे भगवान का अपना देश कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यह मेरा भाग्य है कि मैं ऐसे देश में पैदा हुआ, जिसका कल्चर विविधतापूर्ण है। देश के उस हिस्से को जानने का यह मेरे लिए बेहतरीन अवसर है। आपको बता दें कि आरिफ ने वंदे मातरम का उर्दू में अनुवाद भी किया है। पढ़ें: यूपी के बुलंदशहर में जन्मे आरिफ केंद्रीय मंत्री रहते नागरिक उड्डयन से लेकर ऊर्जा तक कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी। खान केरल के गवर्नर पूर्व चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम का स्थान लेंगे। उनका भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं, तमिलनाडु की पूर्व बीजेपी अध्यक्ष 58 वर्षीय सुंदरराजन पार्टी की राष्ट्रीय सचिव भी रही हैं। कोश्यारी महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर विद्या सागर राव की जगह लेंगे जिनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। दत्तात्रेय ने पीएम, गृह मंत्री को शुक्रिया कहा दत्तात्रेय ने हिमाचल का गवर्नर नियुक्त किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल के गवर्नर के तौर पर जो जिम्मेदारी दी गई है, वह संविधान के हिसाब से अपने दायित्व को निभाएंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34f9JJd
आरिफ केरल और कलराज राजस्थान के गवर्नर
Reviewed by Fast True News
on
September 01, 2019
Rating:

No comments: