ads

जब कुत्ते ने रोक दी एयरपोर्ट पर प्लेन की रफ्तार

पणजी गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर आवारा कुत्‍ते बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं। रविवार सुबह एक एयर एशिया की फ्लाइट उड़ान भरने से कुछ पहले ही रोक देनी पड़ी। वजह था रनवे पर घुस आया एक आवारा कुत्‍ता। डाबोलिम एयरपोर्ट में पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं जिनकी वजह से पैसेंजर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8:25 बजे एयर एशिया की I5-778 फ्लाइट से उड़ान भरने ही वाली थी। अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने देखा कि एक आवारा कुत्‍ता रनवे पर घुस आया है। मौजूद अधिकारियों ने तुरंत इस फ्लाइट का टेक ऑफ रुकवा दिया। बाद में तमाम सिक्युरिटी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यह फ्लाइट 9:15 पर उड़ान भर सकी। पढ़ें: अगस्‍त में टल गई थी लैंडिंग इससे पहले पिछले महीने 13 अगस्‍त को एक एयर इंडिया की फ्लाइट को आखिरी पलों में 'टच डाउन' से कुछ पहले लैंडिंग रोक दी थी। पायलट ने बताया कि उसे रनवे पर पांच-छह कुत्‍ते दिखाई दिए थे। करीब पंद्रह मिनट बाद यह विमान दोबारा लैंड कर सका था। मुंबई से गोवा की इस उड़ान में बैठे एक यात्री गोविंद गांवकर ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) पर सवाल उठाते हुए इस घटना की जांच की मांग की थी। नेवी के जिम्‍मे है सुरक्षा गौरतलब है कि गोवा एयरपोर्ट की सुरखा का जिम्‍मा नेवी के पास है। इस घटना के बाद नेवी ने कहा था कि आईएनएस हंसा ने कुत्तों/पक्षियों को रनवे से दूर रखने के लिए कई प्रयास किए हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZB8gNQ
जब कुत्ते ने रोक दी एयरपोर्ट पर प्लेन की रफ्तार जब कुत्ते ने रोक दी एयरपोर्ट पर प्लेन की रफ्तार Reviewed by Fast True News on September 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.