जैश के हमले की आशंका, अलर्ट पर एयरबेस
श्रीनगर भारतीय वायुसेना ने अपने एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। सेना को मिले थे कि जम्मू-कश्मीर और आसपास एयरबेस पर आत्मघाती हमला हो सकता है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि इंटेलिजेंस एजेंसियों ने 8-10 जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों के एक मॉड्यूल को लेकर चेतावनी जारी की है जो इस हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट इंटेलिजेंस एजेंसियों ने आतंकियों के मूवमेंट को मॉनिटर किया था जिसके बाद श्रीनगर, अवंतीपुर, जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बताया था कि पाकिस्तान स्थित बालाकोट टेरर कैंप, जिसे फरवरी में भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक कर उड़ा दिया था, दोबारा शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से बौखलाए आतंकियों के सीमा पर तनाव के बीच भारत की सीमा पार करने की कोशिश की आशंका है। क्या होता है ऑरेंज अलर्ट ऑरेंज अलर्ट रेड अलर्ट के बाद दूसरी सबसे गंभीर चेतावनी होती है। इसके जारी होने पर एयरबेस पर मूवमेंट प्रतिबंधित हो जाएगा और स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया है कि सीनियर अधिकारी हर वक्त सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह के खतरे से निपटा जा सके। पिछले महीने पाकिस्तान अफने स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो गुजरात के सर क्रीक इलाके में भेज चुका है। सुरक्षाबलों ने पिछले दो महीने में कई आतंकियों को ढेर किया है और घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2n6gqwd
जैश के हमले की आशंका, अलर्ट पर एयरबेस
Reviewed by Fast True News
on
September 25, 2019
Rating:

No comments: