ads

लखनऊ में भारी बारिश, ट्रैफिक थमा, स्कूल बंद

लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार रात से बारिश का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को दिन भर बारिश होती रही और आज सुबह से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले तीन दिन तक शहर में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। खराब मौसम के कारण पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद हैं। उधर, यूपी के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश से अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है। उधर, लगातार हो रही बारिश से चंदौली में नियमताबाद ब्लॉक के बरौली गांव में शुक्रवार सुबह एक झोपड़ी के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, वाराणसी में भी लगातार भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों को शुक्रवार और शनिवार को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी बारिश से प्रभावित मृतक के परिजनों को 24 घंटे के भीतर 4 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। यूपी में भारी बारिश से 9 की मौत यूपी के अलग-अलग जिलों में अब तक भारी बारिश से 9 लोगों की मौत की सूचना है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक चंदौली में 3, अमेठी और भदोही में 2-2 लोग और वाराणसी व अयोध्या में भारिश बारिश से एक-एक लोगों की मौत हुई है। सीएम ने जिले के संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में रहकर बचाव और राहत कार्य पर नजर रखने का निर्देश दिया है। चंदौली में कच्ची दीवार गिरने से हादसा चंदौली सीओ सदर के मुताबिक शुक्रवार सुबह 4 बजे बरौली चौकी लौंडा थाना अलीनगर में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। उधर, राजधानी लखनऊ में भी लगातार हो रही बारिश से मौसम भले ही सुहाना रहा, लेकिन दिक्कतों से लोग परेशान रहे। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार दिन और फिर देर रात तक हुई बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। शहर के पुराने इलाकों से लेकर वीआईपी इलाकों तक में लोग जलभराव से जूझते रहे। वहीं, बिजली ने भी खासा परेशान किया। इन सबके बीच जाम ने भी रास्ते रोक दिए। नगर निगम की तैयारियों के दावे 'बहे' बारिश में नगर निगम की तैयारियों के दावे भी बह गए। भवानीगंज वॉर्ड के भंडार चक्की और सादिक भदेवा में जलभराव के कारण लोग घरों से निकल तक नहीं सके। पार्षद संतोष राय के अनुसार नगर निगम को कई बार लिखने के बावजूद जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसी तरह सआदतगंज, राजाजीपुरम ई ब्लॉक समेत कई इलाकों में भी दिक्कत रही। इन इलाकों में भरा पानी उधर, भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता के अनुसार जलभराव से चलना तक दुश्वार रहा। इसके साथ ही रामनगर, लेबर कॉलोनी, नंदा खेड़ा, अंबा पैलेस, राजाजीपुरम, छुइयापुरवा, जानकीपुरम, महानगर फातिमा हॉस्पिटल के पीछे, शिव लोक कॉलोनी-खदरा, विहार, शीतला माता मंदिर, जीवन प्लाजा, विजय खंड और विपुल खंड, विभूति खंड,जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास, पवनपुरी पुलिया ओमनगर, हरनापुर चौराहा, पकरी पुल, मायाखेड़ा, अल्मास सिटी, कांशीराम कॉलोनी, जलालपुर तालाब, कंचना बिहारी मार्ग, बहादुरपुर, मायापुरी कॉलोनी, कमला मार्केट सहित कई इलाकों में पानी भर गया। बिजली गुल, 7000 से ज्यादा शिकायतें भारी बारिश की वजह से आम लोगों की बिजली किल्लत का भी सामना करना पड़ा। गुरुवार को बिजली कटने से परेशान लोग पूरे दिन 1912 पर कॉल करते रहे। आशियाना सेक्टर एल और के भी पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। साथ ही अर्जुन गंज, सिजी सिटी, अंसल, ओमेक्स, राजभवन डिवीजन, विभूति खंड, ग्वारी कलवट, विश्वास खंड, मंत्री आवास, विराज खंड, लोहिया हॉस्पिटल, हाई कोर्ट, एचएएल, गोसाईंगंज, आवास विकास उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में आपूर्ति बाधित रही। कर्मचारियों के अनुसार गुरुवार को 7000 से ज्यादा शिकायतें राजधानी लखनऊ से ही दर्ज करवाई गईं। आसपास के इलाकों को मिलाकर करीब 10 हजार से ज्यादा फोन रिसीव किए गए। आम दिनों में यह संख्या चार से पांच हजार होती है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mbPTNB
लखनऊ में भारी बारिश, ट्रैफिक थमा, स्कूल बंद लखनऊ में भारी बारिश, ट्रैफिक थमा, स्कूल बंद Reviewed by Fast True News on September 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.