ads

उपचुनाव: 4 सीटों पर काउंटिंग जारी, अपडेट्स

नई दिल्ली उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, छत्‍तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बाधरघाट सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। आज शाम तक इन सीटों पर नतीजों का ऐलान हो जाएगा। वैसे तो वोटों की गिनती इन चारों सीटों पर जारी है लेकिन सबकी नजरें यूपी की हमीरपुर सीट पर लगी हुई हैं। बता दें कि इन चारों सीटों पर 23 सितंबर को मतदान हुआ था। हमीरपुर में 9 प्रत्याशियों हैं मैदान में हमीरपुर सीट बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है। इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें बीजेपी के युवराज सिंह, कांग्रेस के हर दीपक निषाद, एसपी के मनोज कुमार प्रजापति, बीएसपी के नौशाद अली और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आलम मंसूरी मुख्य रूप से शामिल हैं। दंतेवाड़ा में हुई थी 53 पर्सेंट वोटिंग उधर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को 53 पर्सेंट वोटिंग हुई थी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए इस सीट पर काफी कुछ दांव पर लगा है। दोनों तरफ से जीत के दावे भी हो रहे हैं। इस सीट पर मतदान के दौरान एक मतदानकर्मी की मौत भी हो गई थी। पाला सीट पर 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला केरल की पाला विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है। यहां 71.48 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के नेता के एम मणि के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराया गया। बाधरघाट में इसलिए हो रहे उपचुनाव उधर, त्रिपुरा की बाधरघाट सीट पर भी मतगणना जारी है। यहां सर्वाधिक 79 फीसदी मतदान हुआ था। बता दें कि इस सीट से बीजेपी के विधायक रहे दिलीप सरकार के निधन होने के चलते यह सीट खाली हो गई थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2lrqIpY
उपचुनाव: 4 सीटों पर काउंटिंग जारी, अपडेट्स उपचुनाव: 4 सीटों पर काउंटिंग जारी, अपडेट्स Reviewed by Fast True News on September 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.