पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना
नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज रूस के शहर व्लादिवोस्तोक के लिए रवाना हो गए। पीएम की दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में कई समझौते होने के साथ ही तेल और गैस क्षेत्र में गहरे सहयोग के लिए पांच वर्षीय खाका तैयार किए जाने की उम्मीद है। ने सोमवार को बताया था कि मोदी की यात्रा के संबंध में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि चेन्नै से व्लादिवोस्तोक को जोड़ने के लिए समुद्री मार्ग चालू करने की संभावना भी तलाश की जाएगी, क्योंकि इससे आर्कटिक मार्ग के जरिए यूरोप भी जुड़ सकता है। गोखले ने सहयोग के नए क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि रूस को कुशल श्रमशक्ति भेजने की संभावना तलाशने के अलावा, भारत कृषि क्षेत्र में भी सहयोग देख रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रूस कश्मीर मुद्दे पर और सीमा पार आतंकवाद संबंधी चिंताओं पर भारत का पूरा समर्थन करता है। प्रधानमंत्री मोदी चार सितंबर को व्लादिवोस्तोक में रूसी राष्ट्रपति के साथ 20 वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक करेंगे। मोदी और पुतिन देश के एक प्रमुख पोत निर्माण यार्ड का भी संयुक्त दौरा करेंगे। गोखले ने कहा कि पांच सितंबर को, मोदी मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होंगे और इस दौरान कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह और पुतिन व्लादिवोस्तोक में एक अंतरराष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप का भी दौरा करेंगे जिसमें छह सदस्यीय भारतीय टीम भाग ले रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PHsqBW
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना
Reviewed by Fast True News
on
September 03, 2019
Rating:

No comments: