पंजाब में पाक ड्रोन से हथियार, टेंशन में कैप्टन
चंडीगढ़ पंजाब में खलिस्तानी का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाइ का मामला सामने आया है। पंजाब पुलिस ने अपनी जांच में इस बात का दावा किया है। इसके बाद प्रदेश के सीएम कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया है कि वह इस ड्रोन प्रॉब्लम का जल्द से जल्द समाधान निकालें। 4 आतंकी गिरफ्तार बता दें कि बीते दिनों पंजाब के तरन-तारन जिले में 4 खलिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से भारी मात्रा में एक-47 समेत कई हथियार भी बरामद किए गए थे। पुलिस ने जांच में पाया कि इन हथियारों की सप्लाइ जीपीएस-फिटेड ड्रोन की मदद से सीमा पार से की गई है। इस मद्देनजर अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया और कहा कि सीमा पार से पाकिस्तान के ड्रोनों का इस्तेमाल कर हथियारों और कारतूसों की खेप गिराने की हालिया घटना जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का नया और भयावह आयाम है। ड्रोन समस्या से जल्दी निपटें अमित शाह सिंह ने आगे कहा, 'मैं अमित शाह जी से आग्रह करता हूं कि इस ड्रोन समस्या से जल्दी निपटा जाए।' वहीं, डीजीपी दिनकर गुप्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हथियार ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से डिलिवर किए गए थे। उन्होंने इसमें पाकिस्तान प्रायोजित जिहादी और प्रो-खलिस्तानी समूहों और आईएसआई का हाथ बताया था। गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हटाए जाने के बाद इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की आपूर्ति का उद्देश्य पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकी और उग्रवादी गतिविधियों को हवा देना है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mVWbRx
पंजाब में पाक ड्रोन से हथियार, टेंशन में कैप्टन
Reviewed by Fast True News
on
September 24, 2019
Rating:

No comments: