ads

कॉल मी... बदले में बंटवा दिया महिला का नंबर

नोएडा सेक्टर 74 की एक सोसायटी में आपसी दुश्मनी के चलते एक महिला ने दूसरी को बदनाम करने के लिए हैरान करनेवाला कदम उठाया। वहां रहनेवाली एक इवेंट मैनेजर की दूसरी इवेंट मैनेजर से लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि उसने उसका फोन नंबर पर्चों पर लिखकर सोसायटी और आसपास के इलाकों में बंटवा दिया। पर्चे पर लिखा था कि 'अकेले लोग दिल बहलाने के लिए फोन कर सकते हैं।' मामले में पीड़ित महिला ने अपनी ही सोसायटी की एकता सैनी और पर्चे बांटनेवाले अखबारवाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह मामला सेक्टर 74 की कैपटाउन सोसायटी का है। महिला का कहना है कि पिछले कई दिनों से उनके पास अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे थे। फोन करनेवाले उनके लिए अश्लील भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे थे। लोगों को न्यूजपेपर के साथ मिले पर्चे महिला ने फोन करनेवालों से पूछा कि नंबर कहां से मिला? इसपर लोगों ने ही उन्हें बताया कि न्यूजपेर के साथ आए पर्चे पर उनका नंबर मिला था। महिला ने तब न्यूजपेपर वाले को पकड़ा, जिसने सैनी का नाम लेकर कहा कि उन्होंने वे पर्चे दिए थे। महिला का कहना है कि दोनों प्रतिद्वंदी हैं और आपस में उनका झगड़ा भी हुआ था। शिकायत करनेवाली महिला डांस भी सिखाती है और सोसायटी में अपने बच्चे के साथ रहती है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा, 'न्यूजपेपरवाले राहुल ने मुझे बताया कि एकता सैनी ने उसे ऐसे करीब 10 हजार पर्चे बांटने को दिए थे। ये पर्चे आसपास और उन इलाकों में बांटे गए जहां मैं डांस क्लास चलाती हूं।' फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 469 (साख को नुकसान पहुंचाना) और 500 (मानहानि) के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2nsS7bE
कॉल मी... बदले में बंटवा दिया महिला का नंबर कॉल मी... बदले में बंटवा दिया महिला का नंबर Reviewed by Fast True News on September 28, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.