ads

अयोध्या: राम चबूतरे पर मुस्लिम पक्ष की पलटी

नई दिल्ली अयोध्या मामले की सुनवाई में बुधवार को मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलील से यू-टर्न मार लिया है। मंगलवार (30वें दिन) की सुनवाई में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने माना था कि राम अयोध्या में जन्मे थे, लेकिन 31वें दिन की सुनवाई में वकील ने कहा उन्होंने कतई ऐसा स्वीकार नहीं किया था। बुधवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से वकील जफरयाब जिलानी ने अपनी दलीलें शुरू कीं। ( ) जिलानी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने यह कतई स्वीकार नहीं किया है कि राम चबूतरा भगवान राम का जन्मस्थान है। वह बोले, 'हमारा कहना यह है कि यह हिंदुओं का विश्वास है और जिला जज की इस मामले में ऑब्जरवेशन के बाद हमने इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया। जज ने कहा था कि ये राम चबूतरा भगवान राम का जन्मस्थान है। हमने कभी अपनी ओर से नहीं कहा कि ये जन्मस्थान है।' सुप्रीम कोर्ट में जिलानी ने हाई कोर्ट के फैसले में गजेटियर रिपोर्ट के संदर्भ में पढ़ते हुए कहा कि गजेटियर रिपोर्ट लोगों के उस विश्वास को सपोर्ट नहीं करती, जिसके तहत वे ये मानते हैं कि विवादित स्थल पर मंदिर था। जिलानी ने आगे कहा कि कल (मंगलवार) हमने यह नहीं कहा कि 'राम चबूतरा जन्मस्थान है' हमने कहा था कि 1886 में फैजाबाद कोर्ट के जज ने कहा था कि 'राम चबूतरा' भगवान राम का जन्मस्थान है। हमने उस फैसले को कभी चुनौती नहीं दी। हमने अपनी ओर से नहीं कहा कि ये जन्मस्थान है। बता दें कि मंगलवार को सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि राम चबूतरा को जन्मस्थान मानने में हर्ज नहीं क्योंकि कोर्ट तीन बार कह चुका है। आगे कहा गया था कि विवाद सिर्फ जगह को लेकर है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2kWx6oY
अयोध्या: राम चबूतरे पर मुस्लिम पक्ष की पलटी अयोध्या: राम चबूतरे पर मुस्लिम पक्ष की पलटी Reviewed by Fast True News on September 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.