ads

मिड-डे मील में नमक-रोटी, पत्रकार पर एफआईआर

मीरजापुर यूपी के मीरजापुर जिले में मिड-डे मील के नाम पर बच्‍चों को नमक-रोटी बांटने का विडियो बनाकर खुलासा करने वाले स्‍थानीय पत्रकार पर जिला प्रशासन ने कई आपराधिक मामले दर्ज करवा दिए हैं। दूसरी ओर, पत्रकार ने एक विडियो जारी कर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है। पवन जायसवाल नाम के स्थानीय पत्रकार का आरोप है कि जिला प्रशासन ने किरकिरी होते देख उनके ऊपर ये मुकदमे दर्ज करवाए हैं। पवन ने कहा कि वह तो केवल खबर के लिए स्कूल गए थे जो कि उनकी ड्यूटी थी। जाने से पहले उन्होंने असिस्टेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) ब्रजेश सिंह को फोन करके सूचना भी दी थी। विडियो जारी कर पवन ने कहा, 'हमें मीरजापुर के सियूर प्राथमिक स्कूल से कई दिनों से इसकी सूचना आ रही थी कि विद्यालय में बच्चों के साथ मिड-डे मील के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है। बच्चों को कभी नमक-रोटी तो कभी नमक-चावल दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा,'22 अगस्त को वहां से फोन आया जिसके आधार पर मैं खबर बनाने जा रहा था। इसकी जानकारी हमने एबीएसए बृजेश कुमार सिंह को दी थी कि उनके स्कूल में जा रहा हूं। मैंने उस दिन 12 बजकर 7 मिनट पर पहला विडियो बनाया था जिसमें बच्चे नमक रोटी खा रहे थे।' कई लोग हुए निलंबित पवन ने बताया, 'इसके बाद मैंने अपने जिले के बाकी रिपोर्टरों को इसकी जानकारी दी और फिर डीएम को सूचना दी गई। डीएम ने वहां जाकर जांच की और तुरंत प्रभाव से कुछ लोगों को निलंबित किया भी किया था। इसके बाद मामला हाई-प्रोफाइल हो गया और जिला प्रशासन ने अपनी किरकिरी होते देख हमारे ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज कर दिए। ये पत्रकारिता का दोहन हो रहा है। क्या कोई पत्रकार अब खबर भी नहीं लिख सकता।' बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी ने घटना का खुलासा करने वाले स्‍थानीय पत्रकार समेत 3 लोगों के खिलाफ साजिशपूर्वक विडियो बनाने और अन्‍य धाराओं में शनिवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले डीएम ने भी विद्यालय का दौरा करके माना था कि विद्यालय में बच्‍चों को रोटी-नमक दिया गया था। उन्‍होंने दोषी टीचर और एक अधिकारी को निलंबित कर दिया था। सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दोषियों पर सख्‍त ऐक्‍शन की बजाय खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राय की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ छलपूर्वक तरीके से विडियो वायरल करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पत्रकार के खिलाफ धारा 120-बी, 186, 193 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब केस दर्ज करके मामले की जांच में जुटी हुई है। अपनी तहरीर में राय ने कहा कि सियूर स्‍कूल की घटना को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने साजिश के तहत अपने एक परिचित से मिलकर विडियो बनवाया और उसे वायरल करा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कराई एफआईआर पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल, स्‍थानीय पत्रकार पवन जायसवाल और एक अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, इस मामले में बीएसए प्रियंका निरंजन का कहना है कि एफआईआर की कार्रवाई फोन के विवरण के आधार पर की गई है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जानबूझकर सब्‍जी नहीं मंगवाया और अपने एक परिचित को बुलाकर व‍िडियो बनवा लिया। सियूर विद्यालय में 22 अगस्त को करीब 100 बच्‍चों को मिड-डे मील के नाम पर नमक और रोटी बांटा गया था। बच्‍चों को नमक और रोटी बांटे जाने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद राज्‍य सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। डीएम अनुराग पटेल ने एबीएसए बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया था और बीएसए को ट्रांसफर करने की शासन से सिफारिश करने के साथ ही उन्‍हें कार्यमुक्त भी कर दिया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ltgMvR
मिड-डे मील में नमक-रोटी, पत्रकार पर एफआईआर मिड-डे मील में नमक-रोटी, पत्रकार पर एफआईआर Reviewed by Fast True News on September 02, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.