ads

UP गवर्नर ने टीबी ग्रस्‍त बच्ची को लिया गोद

लखनऊ आठ साल की मोहसिना (बदला हुआ नाम) को की बीमारी है। रविवार को राज्यपाल ने जब मासूम के सिर पर हाथ रखकर दुलार किया तो उसकी आंखों में खुशियां तैर गईं। अब इस की परवरिश करेंगी। उसकी दवा से लेकर पौष्टिक खाने तक का ख्याल रखेंगी। टीबी पीड़ित बच्चों को लेने प्रक्रिया रविवार को राजभवन से शुरू हुई। खुद राज्यपाल ने मोहसिना को गोद लेकर इसकी शुरुआत की। बकौल आनंदीबेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। यह उसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने बताया कि गुजरात और मध्य प्रदेश में वह ऐसी कोशिश कर चुकी हैं, जिसके बेहतर नतीजे भी मिले। अफसर भी आगे आए आनंदीबेन की के बाद राजभवन के अफसरों ने भी टीबी का इलाज करा रहे 21 बच्चों को गोद लिया। सभी बच्चे राजभवन के करीब रहते हैं। सूचना अधिकारी अंजुम के मुताबिक, अफसर दवा की निगरानी के साथ बच्चों को पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे। आनंदीबेन पटेल ने कहा, 'गोद लेना उपकार नहीं है। अगर संपन्न लोग अपनी जरूरत के अतिरिक्त कुछ अंश इन बच्चों के पौष्टिक आहार पर खर्च करेंगे तो ये जल्द स्वस्थ होंगे।' कुपोषण से बढ़ती है बीमारी राज्य क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. संतोष कुमार के मुताबिक, टीबी से पीड़ित ज्यादातर बच्चे गरीब परिवारों से हैं। इनकी बीमारी बढ़ने की मुख्य वजह कुपोषित होना है। राज्य सरकार ने इनके लिए 500 रुपये का पौष्टिक आहार भत्ता निर्धारित कर रखा है। हालांकि, इन बच्चों को अगर अतिरिक्त पौष्टिक खाना मिल जाए तो वे जल्दी सेहतमंद हो सकते हैं। आप भी ले सकते हैं गोद कोई भी सक्षम शख्स, संस्था, कॉरपोरेट हाउस, लायंस या रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं टीबी से पीड़ित बच्चों को गोद ले सकती हैं। क्षय रोग विभाग ने फिलहाल 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी से संपर्क करना होगा। वहां से बच्चे का नाम मिलने के बाद उसके माता-पिता या अभिभावक की सहमति लेनी होगी। बच्चे का नाम सार्वजनिक न करने की शर्त का भी पालन करना होगा। गोद लेने के बाद इस बात की निगरानी की जा सकेगी कि बच्चे को अस्पताल से वक्त पर दवा और पौष्टिक आहार भत्ता मिल रहा है या नहीं? गोद लेने वाला शख्स भी बच्चे को पौष्टिक खाना उपलब्ध करवा सकता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30xAiqB
UP गवर्नर ने टीबी ग्रस्‍त बच्ची को लिया गोद UP गवर्नर ने टीबी ग्रस्‍त बच्ची को लिया गोद Reviewed by Fast True News on August 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.