UP समेत 4 राज्यों में 23 सितंबर को उपचुनाव
नई दिल्ली केंद्रीय ने चार राज्यों छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीटों पर का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 23 सितंबर को वोटिंग होगी। इसमें छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बधारघाट और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं। आपको बताते चलें कि इनमें वे सीटें शामिल नहीं हैं, जिनके विधायक सांसद चुने गए और सीटें खाली हो गईं। इन चारों सीटों पर अलग-अलग कारणों से उपचुनाव कराए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी इसी साल अप्रैल में एक नक्सली हमले में मारे गए थे। भीमा मंडावी की मौत के बाद से यह सीट खाली है। हत्या का दोषी पाए जाने पर गई विधायकी उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को हत्या के मामले में दोषी पाया गया था, जिसके चलते उन्हें सजा हो गई। सजा होने के बाद अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता रद कर दी गई। तब से ही विधानसभा सीट खाली है। केरल की पाला सीट से लगभग 50 साल तक विधायक रहे के एम मणि की अप्रैल महीने में मौत हो गई थी। इस सीट पर भी उपचुनाव कराए जाने हैं। बता दें कि के एम मणि केरल के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। त्रिपुरा की बाधरघाट सीट से बीजेपी के विधायक रहे दिलीप सरकार की मौत होने के चलते यह सीट खाली हो गई थी। इन सभी सीटों पर 23 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। (एएनआई से इनपुट्स के आधार पर)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Zq0nGT
UP समेत 4 राज्यों में 23 सितंबर को उपचुनाव
Reviewed by Fast True News
on
August 25, 2019
Rating:

No comments: