ads

अयोध्या विवाद: SC में पक्ष रख रहा निर्मोही अखाड़ा

नई दिल्ली में अयोध्या मामले की सुनवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है। सर्वोच्च न्यायालय अभी रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में एक प्रमुख पक्षकार निर्मोही अखाड़े का पक्ष सुन रहा है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली पांच जजों की संवैधानिक बेंच के सामने वरिष्ठ वकील सुशील जैन की तरफ से दलील रख रहे हैं। निर्मोही अखाड़े ने मंगलवार को अपनी दलील में कहा कि सुप्रीम कोर्ट को 2.77 एकड़ की संपूर्ण विवादित जमीन पर उसके नियंत्रण और प्रबंधन की अनुमति देनी चाहिए क्योंकि मुसलमानों को वहां 1934 से ही प्रवेश की अनुमति नहीं है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस ए नजीर वाली संवैधानिक पीठ ने बीते शुक्रवार को के विभिन्न पक्षकारों के बीच मध्यस्थता के लिए गठित तीन सदस्यों वाली समिति की रिपोर्ट पर विचार किया। पीठ ने माना कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एफएमआई कलिफुल्ला की अगुआई वाली यह समिति चार महीनों की कोशिश के बाद भी किसी प्रभावी नतीजे पर पहुंचने में नाकामयाब रही। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने 6 अगस्त से तब रोजाना सुनवाई का फैसला किया जब तक कि इस मामले में आखिरी फैसला नहीं हो जाता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YN68Cc
अयोध्या विवाद: SC में पक्ष रख रहा निर्मोही अखाड़ा अयोध्या विवाद: SC में पक्ष रख रहा निर्मोही अखाड़ा Reviewed by Fast True News on August 06, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.