ads

SC से BJP: उन्नाव पर दिनभर का अपडेट

नई दिल्ली में गुरुवार को चौतरफा कार्रवाई देखने को मिली। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इससे जुड़े सभी केसों को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने का फैसला किया है, तो दूसरी तरफ रेप कांड की पीड़िता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने भी विपक्ष के भारी दबाव के बीच विधायक को पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया। साथ ही समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया। ऐक्शन 1: दिल्ली ट्रांसफर हुए केस, पीड़िता को मुआवजा सुप्रीम कोर्ट ने बेहद बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्नाव रेप कांड से जुड़े सभी केसों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही, कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि वह पीड़िता को अंतरिम राहत के तौर पर 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। इसके अलावा पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी है। सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस ए बोस की बेंच ने सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल को कहा कि इस मामले को जल्द खत्म करना चाहते हैं, आप कितने दिनों में स्टेटस रिपोर्ट सौंप देंगे? इस सवाल पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि एक महीना तो लग जाएगा। इस पर जजों ने कहा कि नहीं, 7 दिनों में स्टेटस रिपोर्ट आ जानी चाहिए। जैसे भी हो, हम इसे 7 दिनों में खत्म करना चाहते हैं। ऐक्शन 2: बीजेपी से सेंगर की छुट्टी उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। इस मामले में सेंगर के घिरने के बाद पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है। विपक्षी दलों का आरोप था कि इस पूरे मामले में विधायक सेंगर को बीजेपी का समर्थन मिल रहा है। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि सेंगर दो साल से पार्टी से निलंबित हैं और रहेंगे। इसके बाद कुछ ऐसी तस्वीरें भी सोशल मीडिया सामने आ रही थीं, जिसमें सेंगर की पत्नी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रही थीं। इसे लेकर भी विपक्षी दलों ने बीजेपी से सवाल पूछा था। ऐक्शन 3: निलंबित हुए पीड़िता के सुरक्षाकर्मी पीड़िता की सुरक्षा में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी और एक गनर को सस्पेंड किया गया है। इसमें कॉन्स्टेबल सुदेश कुमार (गनर) और महिला सुरक्षाकर्मी रूबी पटेल और सुनीता देवी को ऐक्सिडेंट वाले दिन पीड़िता की सुरक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित होने के कारण बुधवार को निलंबित किया गया है। बता दें कि हादसे के वक्त पुलिसकर्मी पीड़िता के परिवार के साथ नहीं थे। इस पर लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने भी सवाल भी उठाए गए थे। आईजी भगत ने कहा था कि रविवार को रायबरेली में पीड़िता के साथ जो घटना हुई है। इसके संबंध में उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि कितने सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे और घटना के वक्त साथ में क्यों नहीं थे? क्या कारण रहा? क्या कमियां हैं? इससे पहले लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्णन ने कहा था कि पीड़िता के परिवार ने गाड़ी में जगह न होने की बात कहकर खुद ही सुरक्षाकर्मियों को साथ ले जाने से इनकार किया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MxsRvm
SC से BJP: उन्नाव पर दिनभर का अपडेट SC से BJP: उन्नाव पर दिनभर का अपडेट Reviewed by Fast True News on August 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.