ads

नशे में धुत IAS ने पत्रकार कौ रौंदा, गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम केरल के तिरुवनंतपुरम में एक आईएएस अधिकारी की गाड़ी की ने एक पत्रकार की मोटरसाइकल को टक्कर मार दी, जिससे पत्रकार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन नशे की हालत में थे। वह 2016 में मुन्नार के भू-माफिया मामले में भी सुर्खियों में आए थे। श्रीराम वेंकटरमन को इसी गुरुवार को सर्वेक्षण निदेशक के तौर पर तैनात किया गया था। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात एक बजे की है। मोहम्मद बशीर (35) मलयालम समाचार पत्र सिराज के तिरुवनंतपुरम के ब्यूरो चीफ थे। देर रात वह दफ्तर से घर लौट रहे थे। वहीं श्रीराम वेंकटरमन एक पार्टी से लौट रहे थे। उनके साथ ड्राइविंग सीट के बगल में एक महिला भी बैठी थी। इसी दौरान श्रीराम की तेज रफ्तार कार ने बशीर की बाइक को रौंद दिया। 100 किमी प्रति घंटे थी कार की रफ्तारपुलिस ने बताया कि श्रीराम बहुत ज्यादा नशे की हालत में थे और वह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे। उन्होंने इसी स्पीड से राजभवन से सटे टोंस के पास कार मोड़ दी। विडंबना है है कि यह हाई-प्रोफाइल दुर्घटना तब हुई है जब केरल पुलिस और परिवहन विभाग 5 अगस्त से एक महीने की सड़क सुरक्षा और दुर्घटना-मुक्त महीने की घोणषा करने की योजना बना रही थी। पुलिस ने बताया कि श्रीराम वर्तमान में सर्वेक्षण और भूमि रेकॉर्ड के निदेशक हैं। शुरुआत में पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस का सहयोग नहीं किया। हालांकि, मीडिया में घटना आने के बाद शनिवार की देर रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आईएएस के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्जपुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन व्हिकल ऐक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रविवार की रात मैजिस्ट्रेट उस निजी अस्पताल पहुंचे जहां आईएएस को भर्ती कराया गया था। मैजिस्ट्रेट ने यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस हिरासत में उनका इलाज अस्पताल में जारी रहेगा और उन्हें बाद में यहां से सीधे जेल भेज दिया जाएगा। इस खबर को


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/319lluW
नशे में धुत IAS ने पत्रकार कौ रौंदा, गिरफ्तार नशे में धुत IAS ने पत्रकार कौ रौंदा, गिरफ्तार Reviewed by Fast True News on August 03, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.