उन्नाव: CJI को क्यों नहीं मिला पत्र, होगी जांच
नई दिल्ली ने उन्नाव पीड़िता की मां की लिखी चिट्ठी कोर्ट के सामने क्यों पेश नहीं की गई, इसकी जांच का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा सेक्रटरी जनरल 7 दिनों में इसकी जांच पूरी करें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रेप कांड से जुड़े सभी चार मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया और सुनवाई पूरी करने के लिए 45 दिनों की मियाद तय कर दी। वहीं, 28 जुलाई को पीड़िता, उसके परिवार और वकील को ले जा रही कार की ट्रक से हुई टक्कर के मामले की सुनवाई भी दिल्ली में ही होगी, लेकिन इसे 7 दिनों तक खत्म करना होगा। बहरहाल, चिट्ठी नहीं पहुंचने के मामले में कोर्ट ने कहा, 'जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में होगी जिन्हें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई नामित करेंगे। जांच में पता किया जाएगा कि क्या रेप पीड़िता की मां ने जो चिट्ठी सीजेआई को लिखी थी, उसे रजिस्ट्री के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सही समय पर कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सका?' दरअसल, चीफ जस्टिस ने बुधवार को कहा कि उन्हें उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार की ओर से लिखी गई चिट्ठी की जानकारी सोशल मीडिया से मिली थी। तब उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया और सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया। इसके मुताबिक, आज सीजेआई रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस ए बोस की एक बेंच ने उन्नाव रेप कांड और पीड़िता तथा उसके परिवार को ले जा रही कार से ट्रक की टक्कर के मामलों पर सुनवाई की।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YDpF3Q
उन्नाव: CJI को क्यों नहीं मिला पत्र, होगी जांच
Reviewed by Fast True News
on
August 01, 2019
Rating:

No comments: