यासीन मलिक ठीक, तिहाड़ ने खारिज की अफवाहें
नई दिल्ली नई दिल्ली के में बंद जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत को लेकर फैली अफवाह का जेल महानिदेशक ने खंडन किया है। तिहाड़ जेल के डीजी ने रविवार रात को बताया कि अलगाववादी नेता मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। गोयल का यह बयान तब आया है जब कुछ देर पहले मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने एक वीडियो संदेश में जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं। मलिक आतंकवाद के वित्त पोषण के मामलों के संबंध में जेल में है। गोयल ने बताया, 'यासीन मलिक एकदम ठीक है। उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।' गोयल ने यह भी कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं। एक वीडियो संदेश में मलिक की पाकिस्तान मूल की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YDY0Qb
यासीन मलिक ठीक, तिहाड़ ने खारिज की अफवाहें
Reviewed by Fast True News
on
August 04, 2019
Rating:

No comments: