ads

शिया नेता की अपील, इस बार ईद पर न दें कुरबानी

लखनऊ उत्तर प्रदेश के शिया नेता ने आगामी 12 अगस्त को पड़ने वाले ईद-अल-अदहा को कुर्बानी न करने की मुसलमानों से अपील की है। युनाइटेड के जनरल सेक्रेट्री ने कहा है कि 12 अगस्त को सोमवार के दिन मुसलमान समुदाय का त्योहार ईद-उल-अदहा मनाया जाएगा और इसी दिन सावन महीने का आखिरी सोमवार है। नकवी ने आगे कहा कि सावन महीने का आखिरी सोमवार होने के नाते इस दिन बहुत सारे लोग मंदिर जाते हैं। ऐसे में हमने अपील की है कि लोग 12 अगस्त को जानवरों की कुर्बानी न दें और इस दिन केवल नमाज पढ़ें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी अगले दिन भी दी जा सकती है। बता दें कि सनातन परंपरा के मुताबिक सावन महीने के सोमवार का काफी धार्मिक महत्व होता है और इस साल 12 अगस्त को सावन महीने का आखिरी सोमवार होने के साथ ईद-उल-अजहा भी है। ऐसे में शिया नेता ने इस दिन न देने की अपील की है क्योंकि बहुत से लोग इन दिनों मंदिरों में शंकर भगवान को जल चढ़ाने के लिए जाते हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YFzMVR
शिया नेता की अपील, इस बार ईद पर न दें कुरबानी शिया नेता की अपील, इस बार ईद पर न दें कुरबानी Reviewed by Fast True News on August 04, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.