मुंबई: अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई मुंबई में इस वीकेंड भी के आसार हैं। में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण भारतीय ने शनिवार और रविवार को की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी तटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले शनिवार को ही मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ के हालात बन गए थे। बाढ़ के कारण मुंबई के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस में हजारों यात्री फंस गए थे जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया था। इससे पहले 31 जुलाई को भी तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। मुंबई के अलावा मौसम विभाग ने इस हफ्ते पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले हफ्ते इन जगहों पर भी बारिश की संभावना इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगस्त के पहले हफ्ते में अधिकतर दिनों बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव वाले क्षेत्र की संरचना की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी अगले हफ्ते से तेज बारिश हो सकती है। मुंबई में इस बार भले ही मॉनसून देरी से पहुंचा, लेकिन शुरुआत से ही जारी भारी बारिश के चलते जुलाई महीने में रेकॉर्ड स्तर पर बारिश दर्ज हुई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 60 सालों में यह दूसरी बार है, जब जुलाई महीने में 1400 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश आगे भी जारी रहेगी। वडोदरा में 4 लोगों की मौत मुंबई के अलावा इन दिनों गुजरात के वडोदरा जिले में भारी बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्य गुजरात के वडोदरा शहर में बारिश संबंधी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बारिश के कारण रेल सेवाएं रद्द, एयरपोर्ट भी शुक्रवार तक बंद कर दिए गए हैं। जिले में इस समय भारी बारिश के कारण विश्वमितरी नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश की हो सकती है। वडोदरा में बाढ़ जैसी स्थिति गुजरात में वडोदरा के लोग बुधवार को अचानक हैरान रह गए जब मूसलाधार भारी बारिश की वजह से हजारों लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ गया। स्कूल-कॉलेजों के बच्चों समेत सैकड़ों लोग सड़कों, घरों और अस्पतालों में फंस गए। बाढ़ की यही स्थिति गुरुवार सुबह देखने को मिली। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स का सहारा लेना पड़ा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। सीएम विजय रूपाणी ने की पीएम मोदी से बात मध्य गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार की सुबह 8 बजे से 24 घंटे के दौरान करीब 500 मिमी बारिश हुई। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अग्निशमन दल, सेना और एनडीआरएफ ने करीब एक हजार लोगों को नावों और ट्रैक्टर में शहर और आसपास के गांवों से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सीएम विजय रूपाणी ने पीएम मोदी को भी वडोदरा में बाढ़ की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद और राहत कार्य का आश्वासन दिया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GCEqhh
मुंबई: अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
Reviewed by Fast True News
on
August 01, 2019
Rating:

No comments: