भारत की जबरदस्त कूटनीति, पाक हुआ पस्त
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद डिप्लोमैसी के स्तर पर भारत के मजबूत होमवर्क के सामने के बुरी तरह पिटने के बाद खुद अपने ही देश में सवालों में घिर गए हैं। उधर, अनुच्छेद 370 पर भारत का अंदरूनी मामला बताकर सपोर्ट करने वाले मुल्कों की तादाद बुधवार को और बढ़ती रही। भारत को इस मुद्दे पर अहम सफलता तब मिली जब मालदीव भारत के समर्थन में खुलकर आया। मालदीव ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भारत का आंतरिक मामला है और हर देश को अपनी जरूरतों और हित के अनुसार कानून बनाने-बदलने का अधिकार है। मालदीव का बयान सामरिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है खासकर तब जब चीन ने खुलकर भारत के फैसले का विरोध किया था। पढ़ें, भारत ने पहले किया था होमवर्क विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत ने कश्मीर के मसले पर पहले ही पूरे विश्व समुदाय को हकीकत से अवगत करा दिया था जिससे पाकिस्तान के झूठ को काउंटर करने में मदद मिली। सूत्रों के अनुसार पिछले 10 दिनों से विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका सहित सभी अहम देशों से लगातार संपर्क में थे। दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान ने भारत के सख्त स्टैंड को भांप भी लिया था लेकिन इसके बाद भी भारत ने उसे पूरी तरह अलग-थलग कर दिया। अमेरिका ने जहां पाकिस्तान को इग्नोर किया वहीं, इस्लामिक देशों के संगठन ने हालात पर चिंता जताने के अलावा इसमें आगे कुछ भी कहने-करने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान को सबसे अधिक उम्मीद इन्हीं देशों से थी। संयुक्त अरब अमीरात पहले ही भारत का समर्थन कर चुका है। 5 अगस्त को फैसला होने के बाद भारत ने तुरंत यूरोपीय देशों से संपर्क साध लिया था। '1971 से भी बड़ी हार' पाकिस्तान में इसे बहुत बड़ी हार मानी जा रही है और मीडिया ने तो इसे 1971 के शर्मनार हार तक से तुलना कर दिया। पाकिस्तान में इसे बड़ी कूटनीतिक हार मानी जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया जहां महज 2 हफ्ते पहले इमरान खान के अमेरिका दौरे का गुणगान कर रहा था और उसे इमरान का मास्टर स्ट्रोक बता रहा था, वहीं अब इसे बड़ी हार बता रहा है। इमरान खान की पूरे देश में फजीहत हो रही है और अब तक जो उन्हें मजबूत नेता मान रहे थे वे भी उन्हें अब तक का सबसे कमजोर नेता मानने लगे हैं। इन आलोचनाओं के बीच इमरान खान की सरकार बौखलाहट में भारत से कूटनीतिक संबंध तोड़ने की बात से लेकर युद्ध तक की धमकी दे रही है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में पाकिस्तान एक दिन के अंदर कोई फैसला ले सकता है। हालांकि भारत पाकिस्तान को इग्नोर करने की रणनीति पर कायम है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33eDPff
भारत की जबरदस्त कूटनीति, पाक हुआ पस्त
Reviewed by Fast True News
on
August 07, 2019
Rating:

No comments: