ads

स्मृति का ट्वीट- दीदी! आपने वादा नहीं निभाया

नई दिल्ली पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे उन्हें दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। सुषमा के निधन के साथ ही राजनीति में सौम्यता एवं आक्रामकता के संयोग का दुखद अंत भी हो गया। सुषमा के निधन के बाद केन्द्रीय मंत्री और सुषमा की सहयोगी रहीं स्मृति इरानी ने भावुक ट्वीट किया। स्मृति ने ट्वीट किया, 'दीदी! मुझे आपसे एक शिकायत है। आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्ट्रॉन्ट चुने और मुझे लंच पर ले जाए। लेकिन आप अपना वादा पूरा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं।' आपको बता दें कि स्मृति और सुषमा के संबंध राजनीति से इतर पारिवारिक भी थे। बांसुरी सुषमा स्‍वराज की बेटी हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रहलाद सिंह पटेल, हर्षवर्धन समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता AIIMS पहुंचे हैं। प्रखर वक्ता और विदुषी के रूप में पहचान बनाने वाली सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रही थीं। उससे भी पहले 1977 में केंद्रीय मंत्री बनी थीं और सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री का रेकॉर्ड बनाया था। 16वीं लोकसभा में वह मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद चुनी गई थीं। इस बार उन्होंने खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MHkX2J
स्मृति का ट्वीट- दीदी! आपने वादा नहीं निभाया स्मृति का ट्वीट- दीदी! आपने वादा नहीं निभाया Reviewed by Fast True News on August 06, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.