ads

बारिश से बेहाल मुंबई, कई ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसल

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश के कारण बेहाल है। शुक्रवार से जारी बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण कई रूटों पर मुंबई लोकल की सेवाएं रद्द कर दी गई है जबकि 7 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रविवार को कई इलाकों में लोगों को तेज बारिश के साथ हाई टाइड का भी सामना करना पड़ेगा और इस दौरान समुद्र में 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से बचें। भारी बारिश के कारण शनिवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, तीन लापता और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। वहीं नवी मुंबई में पिकनिक मनाने निकली चार लड़कियां ड्राइविंग रेंज के पास झरने में बह गईं। यह हादसा खारघर की पांडवकड़ा पहाड़ियों के पास हुआ है। स्थानीय प्राधिकरण का कहना है कि एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है। आज के अपडेट सुबह 10.30 भारी बारिश के बीच दो उड़ानों को दूसरे शहरों की तरफ मोड़ा गया है। सुबह 9.33 बजे लगातार बारिश के कारण नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर परिसर में बाढ़ जैसे हालात। ( यहां देखें ) सुबह 8.50 बजेभारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दोपहर में 4.5 मीटर की ऊंची लहरें (हाई टाइड) आ सकती हैं। तेज हवाओं के साभ बारिश होती रहेंगी। मछुआरों के साथ आम लोगों को भी समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। सुबह 8.45 बजे भारी बारिश के बाद सेंट्रर रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। कुछ ट्रेनें निरस्त भी कई गई हैं। सुबह 8.15 बजे भारी बारिश की वजह से सेंट्रल रेलवे के उपनगरीय सेवा के अलग-अलग सेक्शंस पर पानी जमा है। हम हर 30 मिनट में स्थिति की समीक्षा कर रहे हैंः सेंट्रल रेलवे, मुंबई सुबह 7.15 बजे मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैकों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए सायन और कुर्ला के बीच सभी चार रेलवे ट्रैकों पर फिलहाल रेलवे सेवा को स्थगित कर दिया गया है। सुबह 7 बजे भारी बारिश से कल्याण रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर कई फीट पानी भरा हुआ है। लगातार बारिश से यहां दिक्कत और बढ़ती दिख रही है। सुबह 6:30 सायन में लगातार हो रही बारिश के कारण कॉलोनियों में जमजमाव। सुबह 6:16 सांता क्रूज में भारी बारिश के कारण सड़कों पर भरा पानी। आने-जाने में लोगों को हो रही है दिक्कत। सुबह 6 बजे पालघर में मूसलाधार बारिश। भारी बारिश के कारण घरों में घुसा पानी। लोग घरों में हुए कैद। सुबह 5 बजे जेजे हॉस्पिटल के सामने की सड़क पर लबालब पानी भरने से आवागमन प्रभावित। लोगों को आने- जाने में हो रही दिक्कत


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33bWiJg
बारिश से बेहाल मुंबई, कई ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसल बारिश से बेहाल मुंबई, कई ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसल Reviewed by Fast True News on August 03, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.