अब 'हीरो' बने तेज प्रताप, आई कॉमेंट्स की बाढ़
पटना शिव अवतार के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी मुखिया के बड़े बेटे ने इन दिनों कूल डूड वाला लुक अपना लिया है। उनके इस नए लुक को उनके समर्थक काफी पसंद भी कर रहे हैं। अपने नए लुक की तस्वीर तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिस पर कॉमेंट्स और लाइक की बाढ़ सी आ गई है। एक यूजर ने तो उनके सीएम बनने तक की इच्छा जाहिर कर दी है। तेज प्रताप यादव अपने नए लुक में पोनी टेल बांधे और सनग्लासेस लगाए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं सादे कुर्ते पायजामे की जगह तेज प्रताप टी-शर्ट और जींस पहने हुए हैं। उनके इस लुक पर उनके फॉलोवर्स मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, 'मॉडलिंग में जाने का इरादा है?' एक ने कहा- 'बिल्कुल हीरो लग रहे हैं भइया।' समर्थक ने कहा- अब सीएम बनो भइया आए दिन अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करने वाले तेज प्रताप यादव से उनके एक फॉलोवर बिहार का मुख्यमंत्री बनने की मांग कर दी। यूजर ने लिखा- 'अब सीएम बनो भइया।' इससे पहले भी कई मौकों पर तेज प्रताप यादव अपने लुक की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। पिछले दिनों वह सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव का रूप धारण करके भक्ति भाव में डूबे नजर आए थे। शिव अवतार में नजर आए थे तेज प्रताप इस दौरान तेज प्रताप ने बिहार के देवघर में भगवान वैद्यनाथ का जलाभिषेक भी किया। इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए तेज ने लिखा था, 'शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।' पहले भी लुक को लेकर चर्चा में रह चुके हैं लालू के 'लाल' तेज प्रताप यादव अपने लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वह श्रीकृष्ण का रूप धर लेते हैं तो कभी गाय चराने लगते हैं। इससे पहले तेज प्रताप एक बार श्रीकृष्ण का 'मुरलीधर' रूप भी रख चुके हैं। वह दैनिक मजदूर रखकर निर्माण कार्य और हलवाई का रूप धरकर जलेबी बनाते भी दिख चुके हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KwFHYc
अब 'हीरो' बने तेज प्रताप, आई कॉमेंट्स की बाढ़
Reviewed by Fast True News
on
August 06, 2019
Rating:

No comments: