लेह में पर्यटकों का कचरा साफ कर रहा बाइकर
बेंगलुरु जम्मू-कश्मीर का लेह क्षेत्र पर्टयकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। गर्मियों के समय भारी मात्रा में टूरिस्ट यहां आते हैं। अकसर भी मनाली, लेह, लद्दाख रूट पर बाइक राइडिंग करते हैं। ऐसे ही एक बाइकर जोहेब हैं। हालांकि, जोहेब ने अब बाइक टूर के साथ-साथ घाटी को साफ करने की जिम्मेदारी भी उठा ली है। रास्ते में पड़े प्लास्टिक कचरे, प्लास्टिक बोतलों को जोहेब इकट्ठा करके लाते हैं और उसे सही जगह डाल देते हैं। बेंगलुरु के जोहेब हाल ही में लद्दाख के लिए अपनी आठवीं बाइक ट्रिप पर थे। वह घाटी में स्थित पैंगोंग सो झील के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि एक हिमालयन गिलहरी बच्चों के डायपर कुतर रही थी जोकि उसके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता था। जोहेब बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ने से घाटी में कचरा भी तेजी से फैल रहा है। रास्ते में रुक-रुक कर घाटी को कर रहे साफ जोहेब कहते हैं, 'इन दिनों नुब्रा घाटी में हुंडर और पैंगोंग झील के बीच का हाइवे आकर्षण का केंद्र है लेकिन लोगों ने इसी को कचरे से भर दिया है।' बता दें कि जोहेब बेंगलुरु की टूर कंपनी का हिस्सा हैं। वह बताते हैं कि उन्हें पैंगोंग जाते वक्त काफी कचरा दिखा इसलिए उन्होंने लौटते वक्त इसे इकट्ठा करने का फैसला किया। जोहेब ने लौटते वक्त 10 किलोमीटर की दूरी के बीच में सोडा केन, चिप्स के पैकेट और बाकी प्लास्टिक कचरे इकट्ठा किए। जोहेब कहते हैं, 'मैं रास्ते में थोड़ी दूरी बाइक चलाता फिर कचरा इकट्ठा करता। मैं कांच के टुकड़े नहीं उठा पाया क्योंकि वे टूटे हुए थे।' अब जोहेब जैसे बाकी बाइकर्स भी अपने साथ एक बैग रखते हैं और अपना कचरा उसी में इकट्ठा करते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YoQbCS
लेह में पर्यटकों का कचरा साफ कर रहा बाइकर
Reviewed by Fast True News
on
August 06, 2019
Rating:

No comments: