ads

आज भारत रत्न से नवाजे जाएंगे प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली पूर्व प्रणब मुखर्जी को गुरुवार को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता और समाजसेवी रहे नानाजी देशमुख और असम के लोक गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को इन्‍हें इस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेंगे। 83 वर्षीय प्रणब मुखर्जी यह सम्मान पाने वाले पांचवें ऐसे शख्स हैं, जो देश के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। उनसे पहले डॉ. एस राधाकृष्णन, राजेंद्र प्रसाद, जाकिर हुसैन और वीवी गिरी भी भारत रत्न से सम्मानित हो चुके हैं। इसी साल जनवरी में राष्ट्रपति भवन ने प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी। उपलब्धियों से भरा रहा है प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक करियरप्रणब मुखर्जी का राजनीतिक करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। राष्ट्रपति बनने से पहले प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और यूपीए सरकार के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जन्मे प्रणब के सक्रिय राजनीतिक करियर की शुरुआत 1969 में उनके राज्यसभा निर्वाचन के साथ हुई थी। उसके बाद अलग-अलग कांग्रेस सरकारों में उन्होंने वित्त, रक्षा, विदेश जैसे अहम मंत्रालयों का पदभार संभाला। प्रणब मुखर्जी की छवि एक निर्विवाद नेता की रही है। मोदी बोले, प्रणब दा हमारे समय के उत्कृष्ट राजनेता प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, 'प्रणब दा हमारे समय के उत्कृष्ट राजनेता हैं। उन्होंने दशकों तक निस्वार्थ भाव से अनवरत देश की सेवा की है। उन्होंने राष्ट्र के विकास पथ पर एक मजबूत छाप छोड़ी है।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GUgOoq
आज भारत रत्न से नवाजे जाएंगे प्रणब मुखर्जी आज भारत रत्न से नवाजे जाएंगे प्रणब मुखर्जी Reviewed by Fast True News on August 08, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.