सुनिए, सुषमा स्वराज के सभी यादगार भाषण
नई दिल्ली बीजेपी की कद्दावर नेता, दिल्ली की भूतपूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व विदेश मंत्री नहीं रहीं। उन्हें उनकी सौम्य मुद्रा के साथ-साथ विलक्षण वाकपटुता, हैरतअंगेज हाजिरजवाबी के लिए जाना जाता रहा। वह एक अलग प्रकार की खनक लिए अपनी मधुर आवाज में जब प्रभावी हिंदी बोलतीं तो संसद भवन रहे या संयुक्त राष्ट्र, हर जगह जैसे छा जातीं। कई मुद्दों पर वह आक्रामक जरूर होती थीं, बावजूद इसके वह शब्दों के चयन में कभी गलती नहीं करतीं। सुषमा को भाषा की मर्यादा में ओजस्विता से परीपूर्ण भाषण देने के लिए हमेशा याद किया जाएगा। आइए सुनिए उनके कुछ यादगार भाषण... संयुक्त राष्ट्र में सितंबर 2016 में दिया यह भाषण उनके चुनिंदा भाषणों में शुमार किया जाएगा। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जब कश्मीर का मुद्दा उठाया तो उन्हें सुषमा ने बलूचिस्तान पर घेर लिया। क्लिक कर देखें विडियो... सितंबर 2017 में बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में दुनिया के सामने पाकिस्तान को फिर से एक्सपोज किया था। पाकिस्तान के पीएम की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों को सुषमा ने न केवल खारिज किया, बल्कि दुनियाभर के सामने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, लेकिन उनकी सरकार चल नहीं पाई। नई सरकार ने लोकसभा में विश्वासमत का प्रस्ताव रखा। सुषमा ने 11 जून, 1996 को इस प्रस्ताव के विरोध में जो भाषण दिया, उसे आज भी याद किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने सुषमा स्वराज के विदेश में दिए कुछ यादगार भाषणों के प्रमुख अंश ट्वीट किए। आप भी सुनिए... इराक में 39 भारतीय बंधकों को लेकर राज्यसभा में 28 नवंबर, 2014 को दिया भाषण। कॉपीराइट अमेंडबिल 2012 पर लोकसभा में 22 मई, 2012 को दिया भाषण। भोपाल गैस हादसे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान अपना वक्तव्य रखतीं सुषमा स्वराज
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KzEeQP
सुनिए, सुषमा स्वराज के सभी यादगार भाषण
Reviewed by Fast True News
on
August 06, 2019
Rating:

No comments: